scorecardresearch
 

एकता कपूर के रंग में रंगे इमरान हाशमी

एकता कपूर का जादू सिर्फ उनके दर्शकों पर ही नहीं बल्कि उनके कलाकारों के भी सिर चढ़कर बोलता है.

Advertisement
X

एकता कपूर का जादू सिर्फ उनके दर्शकों पर ही नहीं बल्कि उनके कलाकारों के भी सिर चढ़कर बोलता है.

Advertisement

अब एकता की अगली फिल्म ‘एक थी डायन’ के मुख्य कलाकार इमरान हाशमी को ही लीजिए. अब तक शायद ही किसी ने उनकी ऊंगलियों में कोई अंगूठी देखी होगी लेकिन जब से उन्हें एकता का साथ मिला है उनकी सारी उंगलियां अंगुठियों से भर गई हैं.

माना जा रहा है कि हो न हो यह एकता का ही असर है जिसने इमरान को एकता की तरह सोचने पर मजबूर कर दिया है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि एकता कपूर के इस असर ने इमरान को काफी असरदार बना दिया है.

‘एक थी डायन’ से पहले इमरान, एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में नज़र आ चुके हैं. इन फिल्मों के अलावा इमरान, एकता कपूर की एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement