scorecardresearch
 

‘पा का पा’ बनने में बहुत मजा आया: अभिषेक

सिनेमा के इतिहास में पहली बार ‘रीयल लाइफ’ पिता के ‘रील लाइफ’ पिता की भूमिका निभाने जा रहे अभिषेक बच्चन का कहना है कि हर नये किरदार के साथ अदाकारी के नये मानदंड स्थापित करने वाले अमिताभ बच्चन ने ‘पा’ में अब तक तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और उन्हें इस फिल्म में देखकर लोग दंग रह जायेंगे.

Advertisement
X

{mosimage}सिनेमा के इतिहास में पहली बार ‘रीयल लाइफ’ पिता के ‘रील लाइफ’ पिता की भूमिका निभाने जा रहे अभिषेक बच्चन का कहना है कि हर नये किरदार के साथ अदाकारी के नये मानदंड स्थापित करने वाले अमिताभ बच्चन ने ‘पा’ में अब तक तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और उन्हें इस फिल्म में देखकर लोग दंग रह जायेंगे.

अमिताभ का अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ रोल
‘पा’ में प्रोजेरिया से पीड़ित ‘औरो’ की भूमिका निभा रहे अमिताभ के पिता बने हैं अभिषेक. सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार है जब वास्तविक जीवन के पिता पुत्र रुपहले पर्दे पर एकदम विपरीत भूमिका में होंगे. क्या वह इसे अमिताभ का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रोल मानते हैं, अभिषेक ने कहा, ‘‘कहा जा रहा है कि यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ रोल है. वैसे हर नये किरदार के साथ उन्होंने बेहतरीन अदाकारी की मिसाल कायम की है. उनका हर नया रोल ‘अब तक का सर्वश्रेष्ठ’ होता है.’’ इससे पहले ‘बंटी और बबली’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’ में अमिताभ के साथ काम कर चुके अभिषेक ने बताया कि जब बाल्की (निर्देशक) ने उन्हें ‘पा’ के बारे में बताया तो उन्होंने एक क्षण गंवाये बिना ही ‘हां ’ कर दी थी. उन्होंने कहा, ‘बाल्की ने मुझसे कहा कि मैं चाहता हूं कि आप इस फिल्म में पिता पुत्र की भूमिका निभाये और मेरा जवाब था कि इसमें नया क्या है. उन्होंने कहा कि आप पिता होंगे और अमिताभ पुत्र. ऐसे मौके बारबार नहीं मिलते लिहाजा मैने तुरंत हामी भर दी.’’

असल जिंदगी में भी दोस्‍त हैं बिग बी और अभिषेक
अभिषेक ने कहा, ‘‘बाल्की ने सिर्फ इतना कहा कि मुझे ‘औरो’ के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभानी है और असल जिंदगी में भी पा और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं लिहाजा ‘पा का पा ’ बनने में बहुत मजा आया.’’ उन्होंने कहा कि पूरी शूटिंग के दौरान काफी मजा आया और अपने पिता का पिता बनने में कोई परेशानी महसूस नहीं हुई. पिता पुत्र की कहानी पर बनी इस संवेदनशील फिल्म में मां की भूमिका विद्या बालन ने निभाई है. फिल्म में अमिताभ का मेकअप चर्चा का विषय बना हुआ है और बाल्की का कहना है कि इस फिल्म में वह अमिताभ नहीं होंगे जिन्हें हम अब तक जानते हैं. टाइटल में भी उन्हें नये बाल कलाकार की संज्ञा दी गई है.

सफलता से बढ़ता है आत्‍मविश्‍वास
अमिताभ के रोल के बारे में अभिषेक ने कहा, ‘‘कैमरे के सामने वह एकदम अलग हो जाते हैं. उनकी अदाकारी का एक नया पहलू रोज सामने आता है. कैमरे के सामने अपने प्रदर्शन को वह हमेशा नया और ताजा आयाम देते हैं.’’ आधा दर्जन फ्लॉप फिल्मों के साथ अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक ने ‘युवा’, ‘सरकार’, ‘गुरु’ और ‘दोस्ताना’ के जरिये सफलता का स्वाद चखा और वह इसे स्वीकार करने में भी नहीं हिचकिचाते कि सफलता मिलने के बाद ही उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता ही है. इससे पता चलता है कि आप सही दिशा में जा रहे हैं और इससे भी बड़ी बात यह है कि दर्शक आपको इस रूप में पसंद कर रहे हैं. इससे बढ़कर हौसला अफजाई और क्या हो सकती है.’’

Advertisement
Advertisement