स्पेनी गायक एनरिक इगलेशियस को शायद एहसास हो गया होगा कि वह अपने बीते दिनों के भूत से ‘एस्केप’ नही कर सकते. करीब दस साल पुराना उनका एक एक्स वीडियो रिलीज हुआ है.
‘एस्केप’ एल्बम के हिट गायक ने ‘सैड आइज’ गाने के लिए नौ साल पहले एक वीडियो फिल्माया था लेकिन उसे रिकॉर्ड कंपनी ने मेन वीडियो से हटा दिया था और फिर वह कभी रिलीज नही हो पाया. इस वीडियो में इगलेशियस बिना कपड़ों के बिस्तर पर दिख रहे हैं. कई बेवसाइटों ने इसे हल्का पॉर्न तक करार दिया है. 34 साल के इगलेशियस इन दिनों टेनिस स्टार अन्ना कुर्निकोवा के साथ रोमांस में लगे हैं.