scorecardresearch
 

Film Wrap: TOH के बाद अब आमिर करेंगे 'महाभारत', प्रियंका की शादी प्रीपोन

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद आमिर खान का अगला प्रोजेक्ट फिल्म महाभारत है. दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा की शादी की डेट में बदलाव की खबरें हैं. जानिए दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें एक साथ.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

जानिए दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें एक साथ.

प्रियंका ने प्रीपोन की शादी की तारीख, जानिए क्या है खास वजह

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ये एक रॉयल वेडिंग है जिसका सभी बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. दोनों कलाकारों ने कम समय में ही अपने रिश्ते को काफी मजबूत बना लिया है. दोनों की शादी पहले जनवरी 2019 में होने जा रही थी मगर बाद में इसकी डेट इसी साल दिसंबर में रखी गई.

TOH के बाद 'महाभारत' में काम करेंगे आमिर खान, निभाएंगे ये किरदार

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हो चुकी है. फिल्म एक तरफ तो कमाई के कई कीर्तिमान रच रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में विफल रही है. साथ ही क्रिटिक द्वारा भी फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. फिल्म के रिलीज होने के बाद ही आमिर खान ने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. खबर है कि वे महाभारत पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं.

Advertisement

ब‍िग बॉस के घर में रोमिल को मिला सरप्राइज, इमोशनल हुए मास्टरमाइंड

'बिग बॉस 12' के घर में जहां वीकेंड के वार में सलमान खान एक द‍िन के ब‍िग बॉस बनकर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ ब‍िग बॉस के घर में रोमिल चौधरी इमोशनल नजर आने वाले हैं. ब‍िग बॉस के ट्व‍िटर हैंडल से जारी वीड‍ियो में द‍िखाया गया है कि पहली बार घर में रोमिल की वाइफ और उनका बेटा ओजे मिलने आए हैं.

श्रीदेवी के जाने के बाद बोनी का पहला बर्थडे, अर्जुन ने यूं बनाया खास

पत्नी श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद कोई सबसे ज्यादा दुखी नजर आया तो वो थे श्रीदेवी के पति बोनी कपूर. बोनी श्रीदेवी से बहुत प्यार करते थे, दोनों की लव मैरिज हुई थी. 11 नवंबर को बोनी का जन्मदिन है और इस दिन को खास बनाने के लिए उनका पूरा परिवार उनके पास पहुंचा. संभव है कि परिवार के सभी सदस्य इस बात की तसल्ली करना चाहते थे कि बोनी इस मौके पर अपनी पत्नी की कमी न महसूस करें.

ईशा अंबानी के वेड‍िंग कार्ड पर सोने की कढ़ाई, लाखों में है कीमत

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रमुख मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शाही शादी 12 द‍िसंबर को होने जा रही है. ये शादी शाही अंदाज में होगी, इस बात का अंदाज वेड‍िंग कार्ड को देखकर लगाया जा सकता है. शादी का कार्ड परांपर‍िक अंदाज में रॉयल लुक देते हुए बनाया गया है. यहां देखें इस कार्ड का का अनबॉक्स वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement