मशहूर हॉलीवुड एक्टर एरिक बाना को सरेआम नग्न होना बहुत भाता है. बचपन के दिनों को याद करते हुए बाना कहते हैं कि एक बार जब उन्हें सरेआम नग्न देखा गया तो उन्हें शर्म नहीं आई बल्कि उन्होंने खुद को काफी ‘फ्री’ महसूस किया.
सन ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि इस एक्टर के साथ जब यह वाकया पेश आया. उस वक्त वह एक कैंप के बाहर बदन पर बिना कपड़े पहने ही निकल गए थे.
खुद को ‘‘होपलेस रोमांटिक’’ करार देने वाला यह आस्ट्रेलियन एक्टर खुद पर लगे सेक्स सिंबल के टैग के साथ तालमेल बिठाने में काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है. गौरतलब है कि बाना की शादी तेरह साल पहले ही हो चुकी है.