scorecardresearch
 

टीवी की प्रेरणा ने खुद काटे अपने बाल, शेयर किया क्वारंटीन कट का वीडियो

एरिका फर्नांडिस ने घर पर ही अपना हेयरकट किया है. इस हेयरकट का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. वीडियो में एरिका शीशे में देखकर अपने बाल काट रही हैं.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस

Advertisement

कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा यानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस लॉकडाउन के समय को काफी एन्जॉय कर चुकी हैं. अब उनके शो की शूटिंग तो शुरू हो चुकी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि एरिका अपने आप को खुद ग्रूम नहीं कर सकतीं. अनलॉक फेज में अभी कई जगहें बंद हैं और स्टार्स अभी भी बाहर जाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में एरिका फर्नांडिस आत्मनिर्भर बन गई हैं. उन्होंने घर पर खुद ही अपने आप को एक नया लुक दे दिया है.

जी हां, एरिका फर्नांडिस ने घर पर ही अपना हेयरकट किया है. इस हेयरकट का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. वीडियो में एरिका शीशे में देखकर अपने बाल काट रही हैं. एरिका अपने बालों को फ्रिंजेस और लेयर्स में कट करती हैं और फिर अपना लुक कैमरा को दिखाती हैं. आने नए क्वारंटीन कट में वे बेहद क्यूट लग रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- स्निप स्निप, नया लुक.

Advertisement

View this post on Instagram

Snip snip .. new look

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

एरिका फर्नांडिस काफी टैलेंटेड हैं. वे एक टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं. काफी लंबे समय से एरिका फैन्स को ग्रूमिंग और स्किनकेयर के बारे में सीख देती आ रही हैं. ऐसे में उनका खुद के बाल काटना उनके मल्टी-टैलेंटेड होने का सबूत देता है. बता दें कि एक्ट्रेस और स्किनकेयर एक्सपर्ट होने के साथ-साथ एरिका फर्नांडिस एक बढ़िया डांसर भी हैं.

सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की बात करें तो इसकी शूटिंग जुलाई में ही शुरू हुई है. शो में दोबारा मिस्टर बजाज की एंट्री हो रही है, जिसके बाद प्रेरणा और अनुराग की कहानी को एक और बड़ा ट्विस्ट मिलने वाला है. वैसे इस शो के शूट में कुछ समय से दिक्कत आ रही है. कसौटी के अनुराग बासु यानी एक्टर पार्थ समथान कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था.

Advertisement
Advertisement