टीवी शो Kasautii Zindagii Kay 2 में एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस 'प्रेरणा' का किरदार निभा रही हैं. मंगलवार को शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया. इसके बाद उन्हें जब तक होश नहीं आया तब तक शूटिंग को रोक दिया गया.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, "एरिका मंगलवार को शो की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें चक्कर आ गया. इसके बाद शूटिंग को रोका गया. एरिका ने कुछ देर वेनिटी वैन में आराम किया. फिर वापस आकर सीन पूरा किया. खबरें हैं कि एरिका जब सेट पर आई थीं उस दौरान भी उनकी तबीयत खराब थी. वो काम खत्म कर जल्द ही घर वापस जाना चाहती थीं."
बता दें कि ब्रॉडकास्ट ईशू कारण एरिका काम से छुट्टी नहीं ले सकती थीं.
एरिका इस टीवी शो से पहले ''कुछ रंग प्यार के ऐसे भी'' में नजर आई तीं. ये शो दर्शकों के बीच काफी हिट रहा था. इससे एरिका को लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिली.
वहीं अगर Kasautii Zindagii Kay 2 की बात करें तो कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान शो से कुछ ही एपिसोड्स के बाद अचानक गायब हो गई हैं. वहीं शो में अनुराग और प्रेरणा के बीच प्यार की शुरुआत हो गई है. दोनों अब करीब आने लगे हैं. शो में इन दिनों नवीन और प्रेरणा के संगीत को दिखाया जा रहा है. दूसरी तरफ नवीन संगीत के दौरान अपनी पहली पत्नी रोनिता को भी मारने की कोशिश करते दिखे.