scorecardresearch
 

इरॉटिक थ्रिलर 'लव गेम्स' का ट्रेलर रिलीज

'मुझे सिर्फ तीन चीजें पसंद हैं, विनिंग, कोकेन और लव गेम्स...'कुछ ऐसी ही डॉयलॉग के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है और यह बात साफ हो जाती है कि विक्रम भट्ट इरॉटिक थ्रिलर के साथ दर्शकों की कल्पनाओं के पंख को अलग ही दुनिया में ले जाना चाहते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

'मुझे सिर्फ तीन चीजें पसंद हैं, विनिंग, कोकेन और लव गेम्स...'कुछ ऐसी ही डॉयलॉग के साथ ही फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है, और यह बात साफ हो जाती है कि विक्रम भट्ट इरॉटिक थ्रिलर के साथ दर्शकों की कल्पनाओं के पंख को अलग ही दुनिया में ले जाना चाहते हैं.

अर्बन इरॉटिक थ्रिलर 'लव गेम्स' का  ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है और मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है.फिल्म में एक पति पत्नी हैं और उनके लव गेम्स हैं. फिल्म में 'सिटीलाइट्स' फेम पत्रलेखा एकदम नए अंदाज में नजर आ रही हैं और वह बोल्डनेस का भरपूर जायका दे रही हैं तो वहीं उनके साथ 'मस्तराम' फेम तारा अलिशा बेरी भी हैं जबकि हीरो के तौर पर गौरव अरोड़ा नजर आ रहे हैं. फिल्म में डायलॉग से लेकर सीन्स तक में बोल्डनेस की भरमार है. फिल्म का ट्रेलर देखकर साफ हो गया है कि इसमें जलवा लड़कियों का ही रहने वाला है. फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement

देखें फिल्म 'लव गेम्स' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement