इन दिनों साजिद खान की कॉमेडी धमाल 'हमशकल्स' की शूटिंग जोरों पर हैं. फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कूपर तीनों ही ट्रिपल रोल में हैं. फिल्म की अधिकतर शूटिंग विदेश में हो रही है और फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान का कहना है कि वे फिल्म ऐसी लोकेशंस दिखाएंगे जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया. इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाजिद फिल्म की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं. उन्होंने एमआइ6 बिल्डिंग में फिल्म की शूटिंग की है.
आम तौर पर यहां शूटिंग करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन साजिद ने इसके लिए स्पेशल परमिशन ली. प्रोडक्शन टीम के सूत्र बताते हैं, 'एमआइ6 बिल्डिंग खास महत्व की है और सुरक्षा कारणों से यहां किसी को भी प्रवेश से मनाही है. साजिद बिल्डिंग से काफी इम्प्रेस थे, इसलिए उन्होंने इसमें एक सिक्वेंस शूट करने का मन बनाया. आखिरकार शूट करने के लिए एक दिन की मंजूरी मिल गई.'
दिलचस्प यह कि इस दिन बिल्डिंग में मेंटनेंस का काम चल रहा था, इसलिए पूरी कास्ट और क्रू को 14 मंजिल का सफर सीढ़ियों के जरिये तय करना पड़ा. साजिद का कुछ अलग करने का शौक उनकी हीरोइनों के लिए थोड़ा महंगा पड़ा.
सूत्र बताते हैं कि यह देखना बहुत मजेदार था कि ईशा, बिपाशा और तमन्ना को अपनी हील्स को हाथ में लेकर बिल्डिंग पर चढ़ना पड़ा. फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी, ऐसे में इंतजार तो बनता है.