ईशा देओल अपनी फैमिली संग कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही हैं. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. मम्मी हेमा मालिनी और पति भरत तखतानी के साथ तस्वीर शेयर करने के बाद ईशा ने अपने चचेरे भाई अभय देओल के साथ लंच करते हुए तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर में ईशा ब्लू डेनिम शॉर्ट्स और टॉप में नजर आ रही हैं. उनके टॉप पर कैलिफोर्निया लिखा है. वहीं, अभय ने रेड टी-शर्ट और वाइट पैंट पहना हुआ है.
ये है ईशा देओल की बेटी का नाम, नानी हेमा मालिनी ने किया खुलासा
ईशा और अभय को साथ बहुत कम मौकों पर देखा गया है, लेकिन यह तस्वीर देखकर पता चलता है कि उनकी बॉन्डिंग कितनी अच्छी है.
Soul connect 💞 @abhaydeol #californiacation
Advertisement
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो ईशा शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' से वपासी कर रही हैं. फिल्म का पोस्टर ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
अगर हेमा मालिनी के रिश्ते अच्छे रहे हैं तो इन मौकों पर कहां थे सनी देओल?
ईशा और भरत ने 29 जून, 2012 को शादी की थी. भरत बिजनेसमैन हैं. 20 अक्टूबर 2017 को ईशा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था, जिसका नाम राध्या है.