बहुत से लोग एडवेंचरस खेलों से कन्नी काटते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें किसी भी कीमत पर रोमांच चाहिए होता है, फिर चाहे डर जितना भी लगे. ईशा गुप्ता ऐसी ही ऐक्ट्रेस हैं जिन्हें रोमांच पसंद है. हाल ही ही में ईशा गुप्ता ने पहली बार स्काईडाइव की.
ईशा अपना अनुभव बताती हैं, 'मैं बचपन से ही एथलेटिक हूं और मेरे पिता एयरफोर्स में रहे है इसलिए शायद मुझे एडवेंचर से भरे हुए खेल बेहद पसंद हैं. खेल जैसे मेरा नशा है, मुझे खेल हमेशा से उत्तेजित करते रहे हैं. मेरी लिस्ट में बहुत कुछ है करने के लिए यह मै फिर से करना चाहूंगी. स्काईडाइव करते समय नर्वस से ज्यादा मैं उत्साहित थी. एक ऐसा क्षण था जब मैं नर्वस हुई मेरे पांव प्लेन के बाहर झूल रहे थे और मैं प्लेन में बैठी नीचे धकेले जाने का इंतजार कर रही थी. हर किसी को जीवन में कम से कम एक बार इसे आजमाना चाहिए.'