scorecardresearch
 

एक फैन का आलिया भट्ट के बर्थडे पर 'लव निबंध', नूर की मटकी से टपकी बूंद हैं आलिया

आलिया भट्ट 24 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म 15 मार्च, 1993 को मुंबई में महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर हुआ था.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

स्वर्ग में एक नूर से भरी मटकी थी. परियां जब स्वर्ग में चहल-पहल कर रही थीं तभी मटकी से नूर की बेशकीमती बूंद जमीं पर गिरी. वही बूंद आज 24 बरस की हो गई है. नूर का नाम इस जमीं पर लोगों ने आलिया भट्ट रखा है. हैप्पी बर्थडे नूरी आलिया.

Advertisement

आलिया का चेहरा कभी ध्यान से देखिएगा, ऐसा लगता है जैसे सालों से बंद पड़े कमरे में किसी ने अचानक रंग-बिरंगी मोमबत्ती जलाकर सुनहरी रोशनी कर दी हो. ग्लैमर के बढ़ते दौर में हॉट और सेक्सी के कॉम्बो के बीच अचानक नाजुक सी आलिया फिल्मों में एंट्री लेती हैं. और फिल्म की खूबसूरत लोकेशन के बीच एक बच्ची की तरह दिखती हैं. क्यूट बच्ची जो बेहतरीन एक्टिंग करना नहीं भूलती है. जब विद्या बालन और कंगना रनोट अपनी एक्टिंग से फिल्मों में लोहा मनवा रही हैं, तभी आलिया भी अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए वाइट गोल्ड जैसा अपना दमखम मनवा रही हैं.


मासूमियत भी तो देखिए आलिया की. फिल्मों में एंट्री की तो भी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बनकर. बालपन नहीं छोड़ा. आलिया की फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' देखिएगा कभी. बकौल आलिया, 'मैं पैदा ही हॉट हुई थी'. कौन है इस दौर में दूसरा ऐसा, जो खुद के बारे में इतनी सच्चाई से कहे. शायद कोई नहीं. 'हाइवे' फिल्म में जब पूरे परिवार के सामने आलिया बचपन में रेप का दर्द चीख चीखकर बयां करती हैं तो सिनेमा हॉल में बराबर में बैठी लड़कियों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. लड़कियां खुद से आलिया को जोड़ पाती हैं, तभी तो शायद आपने कभी किसी लड़की को कहते सुना हो कि मैं आलिया भट्ट बनना चाहती हूं. क्योंकि जो एक लड़की में मासूमियत होती है, वही मासूमियत आलिया खुद में समेटे हुए हैं.

Advertisement

चेहरे के भाव आलिया ऐसे देती हैं कि बड़ी बड़ी पॉन्ड्स लगाने वाली हीरोइन पाउडर मांग लें. 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' में गुरुद्वारे में जब फिल्म का हीरो आता है तो आंख से मोती की तरह एक आंसू गिरता है. मानों लगता है कि आंसू जमीन पर गिरा तो रोशनी का एक तेज फाख्ता सब की आंखों को चिमचिमाने लगेगा. आलिया के चेहरे के भावों को देखकर एक बड़े प्रशंसक की तरह दिल से निकलता है इस लड़की के भावों को किसी की नजर न लगे.

ऐसे दौर में जब लड़कियों को रात 7 बजे के बाद घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है, तब आलिया एक घूमंतू बबली लड़की की तरह हाइवे फिल्म करती हैं. 'हाइवे' फिल्म रिलीज के दौरान फेसबुक टाइमलाइन खंगाल लीजिए. हर लड़की और एक अच्छी सोच वाले लड़कों ने भी आलिया की फिल्म, एक्टिंग और फिल्म में एटीट्यूड की तारीफ की. नए दौर की लड़कियों को नई सोच नया नजरिया देने में आलिया ने जितना कॉन्ट्रीब्यूट किया, उतना शायद ही किसी एक्ट्रेस ने इस दौर में किया हो. ये सारे कीर्तिमान आलिया ने ऐसे वक्त में रचे हैं, जब वो अब तक बस 21 बरस की हुई थी. बहरहाल 24 सावन की बधाई आलिया, जिंदगी और क्यूटनेस एक्टिंग का हाइवे बहुत लंबा है, इस पर चलती जाना. बाकी हैप्पी बर्थडे तो है ही.

Advertisement

Advertisement
Advertisement