विवादों के बीच रिलीज हुई कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या को लेकर अब एक और नया विवाद सामने आ रहा है. एक यूरोपियन फोटोग्राफर फ्लोरा बोरसी ने जजमेंटल है क्या के मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया है.
दरअसल, फ्लोर बोरसी ने दावा किया है कि जजमेंटल है क्या के मेकर्स ने उनकी इजाजत लिए बिना ही उनके एक फोटोग्राफ की कॉपी कर उसे अपनी फिल्म के पोस्टर पर इस्तेमाल किया. फ्लोरा बोरसी ने सोशल मीडिया पर अपना फोटोग्राफ और फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए दोनों को एक समान बताया है.
फ्लोरा बोरसी ने दोनों फोटो का कोलाज साझा करते हुए लिखा, "कोई समानता दिख रही है? ये बॉलीवुड की फेमस फिल्म जजमेंटल है क्या का पोस्टर है. उन्होंने मुझसे ना इजाजत ली और ना बात करने की कोशिश की. एक बड़ी कंपनी का एक फ्रीलांस आर्टिस्ट के काम को चोरी करना बहुत शर्मिंदगी की बात है."
फ्लोरा बोरसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के हीरो राजकुमार राव का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "ये फोटो मुझे कुछ याद दिला रही है...रुकिए ये तो बिल्कुल मेरे फोटोग्राफ की तरह है.." फ्लोरा बोरसी के ट्वीट के बाद कई लोग फोटोग्राफर के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं और जजमेंटल है क्या के मेकर्स से उनकी गलती मानने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने फोटोग्राफर को सपोर्ट करते हुए लिखा, "डियर एकता कपूर, कंगना रनौत आप दोनों से रिक्वेस्ट है कि अपनी पूरी टीम के काम की जांच करें. आपकी नई फिल्म जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. लेकिन किसी दूसरे फोटोग्राफर का काम उनकी इजाजत के बगैर कॉपी करना शर्म की बात है."
oh yeah, this image somehow reminds me of.. oh wait. looks like totally my work! 😕😕😕😕 https://t.co/6XhiK317Re
— Flora Borsi (@FloraBorsi) July 29, 2019
कई यूजर्स ने तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर ही दूसरे लोगों के काम को चोरी करने का आरोप लगा दिया है. एक यूजर ने लिखा, "कोई प्लीज इस महिला को बता दे कि पूरे इंडियन सिनेमा में हर चीज किसी ना किसी की कॉपी ही होती है."
एक यूजर ने तो फोटोग्राफर को जजमेंटल है क्या के मेकर्स पर लीगल केस करने का ही सुझाव दे दिया है. आम लोगों का सपोर्ट देखकर फ्लोरा ने सबका शुक्रिया अदा किया. फ्लोरा ने लिखा, "मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. लेकिन मैं नहीं चाहती कि कोई भी किसी भी देश के प्रति नफरत दिखाए. ये एक बड़ी इंडस्ट्री और आर्टिस्ट के बीच की बात है."Dear @ektakapoorworld @KanganaTeam, it's a humble request to both of you check entire teams work. In your latest movie #judgementalhainkya doing good business, but its utter shame to steal another photographer's work without seeking her permission.
pic courtesy @FloraBorsi pic.twitter.com/Y8l8Tpr4zZ
— Subinoy Das (@dsubinoy) July 29, 2019
फ्लोरा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि पूरी बॉलीवुड इडंस्ट्री को इसके लिए दोषी ठहराना चाहिए. बल्कि फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अगर कोई गलत काम करता है तो इसके लिए अपने देश को गलत नहीं कहना चाहिए.