बॉलीवुड के हिट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रिवाज से शादी हुई. फैंस अपने चहेते कपल को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए तरस गए हैं. कड़ी सिक्योरिटी रखने के बावजूद सोशल मीडिया पर दीपवीर की धुंधली तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन अभी तक एक भी फोटो ऐसी नहीं है जिसमें स्पष्ट रुप से कपल का लुक देखने को मिले.
न्यूलीवेड कपल की तस्वीरों का इंतजार कर फैंस ही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी थक गई हैं. एक परफेक्ट पिक्चर के इंतजार का हाल बयां करते हुए स्मृति ईरानी ने इंस्टा पर एक फनी पोस्ट शेयर किया है.
कोंकणी शादी में ऐसा था दीपवीर का ट्रैडिशनल Look, देखें पहली झलक
तस्वीर में एक कंकाल बेंच पर बैठा है. कैप्शन देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा- ''जब आपने दीपवीर की शादी की तस्वीरों का लंबे समय तक इंतजार किया हो.''
#when you have waited for #deepveer #wedding #pics for too longgggg 🤦♀️
कोंकणी शादी के बाद 15 नवंबर को दीपिका-रणवीर सिंधी रीति रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे. इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद दोनों भारत में शानदार रिसेप्शन पार्टी देंगे. 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. 28 नवंबर को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में दूसरी रिसेप्शन पार्टी होगी.
दीपिका-रणवीर की शादी में बॉलीवुड सेलेब्रिटी नजर नहीं आए. कपल शादी को प्राइवेट रखना चाहता था इसलिए सिर्फ करीबी लोगों को ही वेडिंग का न्योता दिया गया. लेकिन मुंबई रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स की खली कमी पूरी हो जाएगी. वहां बी-टाउन के कई नामी सेलेब्स न्यूली मैरिड कपल को शादी की बधाई देने पहुंचेंगे.