फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि हाल ही में पैदा हुआ उनका बेटा अब्राम अगर आसपास हो, तो परिवार के लिए हर दिन एक त्योहार जैसा होता है. अब्राम, गौरी और शाहरुख का तीसरा बच्चा है जिसका इस साल मई में किराए के कोख से जन्म हुआ है.
शाहरुख ने बताया 'हम लोग बहुत खुश हैं कि वह हमारे जीवन का हिस्सा है. उसके घर में आसपास होने से हमारे लिए हर दिन एक त्यौहार हो जाता है.' इस बीच, शाहरूख खान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर निराशा व्यक्त की है.