डायरेक्टर प्रभु देवा ने 'वांटेड', 'राउडी राठौड़' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब उनकी 'सिंह इज ब्लिंग' रिलीज हो चुकी है जिसे वीकेंड में उम्दा ओपनिंग मिली, हमने फिल्म रिलीज के बाद उनसे बातचीत की पेश हैं उसी के कुछ मुख्य अंश.
फिल्म की सराहना हो रही है?
मैं बहुत खुश हूं. फिल्म रिलीज के वक्त टेंशन होती है, लेकिन अभी काफी रिलैक्स हूं. मेरे माता पिता ने भी फिल्म देखी और उन्हें भी बहुत पसंद आई.
माता पिता ने क्या कहा?
उन लोगों ने मैसूर में देखी. वो कह रहे थे की आस-पास के लोग बहुत खुश थे और वो फिल्म से ज्यादा आस-पास के दर्शकों के रिएक्शन ही देख रहे थे.
क्या यह फिल्म एक चैलेंज थी?
हर फिल्म एक चैलेंज होती है. एक्शन हो या कॉमेडी.
इस फिल्म में किसी बात का डर था?
जब हिरोइन (एमी जैक्सन) फाइट कर रही थी और अक्षय कुमार बैठे हुए थे, उस सीन के लिए मैंने काफी चिंतित था, क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा था की मेरी फिल्म में हीरो बैठा है और
हिरोइन फाइट कर रही है. जब मैंने फिल्म को थिएटर में देखा तो लोग भी काफी पसंद कर रहे थे. रिव्यू भी अच्छे आए हैं.
एक डायरेक्टर के तौर पर आपकी यह अभी तक की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है?
बहुत खुश हूं, लेकिन पैसे से ज्यादा मुझे जनता की सराहना मायने थी. महिलाओं को फिल्म पसंद आ रही थी. मैं बहुत खुश हुआ जब महिलाएं फिल्म के बारे में बेहद खुश थी.
अगली फिल्म?
'सिंह इज ब्लिंग' अच्छी चली, यह हमारे लिए अच्छी बात है. आगे का रास्ता खुल गया है. प्रोड्यूसर को थैंक यू कहता हूं. अब और भी नई चीजें करेंगे.
कोई नई फिल्म साइन की है?
कई फिल्में हैं, लेकिन उनके बारे में बाद में बात करेंगे.
सनी लियोन का आइडिया किसका था?
गोवा में बस यूं ही एक आइडिया आया, तो सनी लियोन को ले लिया गया, वो उन दिनों गोवा में ही थी.
बचपन में क्या बनना चाहते थे?
मैंने कभी प्लान नहीं किया, बस होता चला गया.
डायरेक्टर कैसे बने?
एक दिन मैं कोरियोग्राफी कर रहा था और प्रोड्यूसर मेरे पास आए और कहा फिल्म डायरेक्टर बनोगे? मैं कहा, 'हां मैं करूंगा'. बस मैं डायरेक्टर बन गया.
कोरियोग्राफी और डायरेक्शन में क्या मुश्किल है?
दोनों अलग-अलग चीजें हैं लेकिन डायरेक्शन ज्यादा मुश्किल काम है.