scorecardresearch
 

कुणाल के साथ हर पल रोमांटिक: सोहा

बीते करीब तीन सालों से अभिनेता कुणाल खेमू के साथ समय बिता रहीं अभिनेत्री सोहा अली खान कहती हैं कि उनके साथ बिता हर पल रोमांस से भरपूर होता है.

Advertisement
X
Soha Ali Khan
Soha Ali Khan

Advertisement

बीते करीब तीन सालों से अभिनेता कुणाल खेमू के साथ समय बिता रहीं अभिनेत्री सोहा अली खान कहती हैं कि उनके साथ बिता हर पल रोमांस से भरपूर होता है. सोहा ने लोनली प्लेनेट अवार्ड्स में शुक्रवार को कहा, 'कुणाल के साथ हर यात्रा, हर दिन का हर पल रोमांटिक होता है.'

कार्यक्रम में सोहा कुणाल के साथ पहुंची थीं. दोनों से उनके विवाह के विषय में भी सवाल पूछे गए. वैसे दोनों ने कहा कि दोनों अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं.

कुणाल हाल ही में 'गो गोवा गोन' में दिखाई दिए थे. उनकी अगली फिल्म 'भाग जॉनी' है. सोहा वर्तमान में अपनी आने वाली फिल्म 'वार छोड़ ना यार' में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement