बॉलीवुड में एक हीरोइन दूसरी की तारीफ करे मुश्किल से ही देखने को मिलता है. लेकिन इन दिनों इस तरह की कई मिसालें देखने को मिल रही हैं. परिणीति चोपड़ा ने कंगना रनोट की फैशन सेंस की जमकर तारीफ की है.
परिणीति कहती हैं, 'मेरा मानना है कि कंगना रनोट की ड्रेसेस जबरदस्त होती हैं. वे जो भी पहनती हैं वह मुझे बहुत पसंद आता है. उनके पास परफेक्ट बॉडी है तो इस वजह से उन पर कुछ भी अच्छा लगता है. मैं चाहती हूं कि मैं उनकी तरह फिट हो जाऊं (जल्दी हो जाऊंगी), ताकि मैं भी कुछ भी पहनूं और अच्छी लगूं.'
वैसे भी कंगना हमेशा से फैशन डिजाइनर्स की चहेती रही हैं. वे अपने लुक से एक्सपेरिमेंट करने में कभी नहीं झिझकती हैं. इसकी मिसाल उन्होंने पिछले महीने अंजू मोदी और सुनीत वर्मा के लिए रैंप पर चलकर सिद्ध भी किया था.