scorecardresearch
 

पारस-शहनाज के शो पर भड़के मनवीर गुर्जर, 'इससे अच्छा बिग बॉस 13 को 300 दिन कर लेते'

स्वयंवर शो ने एक्स बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर को भी निराश किया है. उन्होंने ट्ववीट कर शो के मेकर्स पर निशाना साधा है. मनवीर ने मेकर्स पर बिग बॉस फैंस की फीलिंग्स के साथ खेलने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर

Advertisement

बिग बॉस 13 ने टीआरपी रेटिंग्स में रिकॉर्ड दर्ज किया. शो को मिली भरपूर सफलता के बाद मेकर्स ने बिग बॉस को डेढ महीने एक्टेंड किया. फिर जब शो खत्म हुआ तो मेकर्स ने बिग बॉस की सक्सेस को भुनाने के लिए स्वयंवर शो शुरू किया. इसमें पारस छाबड़ा और शहनाज को लिया गया. मगर ना ही मुझसे शादी करोगे को टीआरपी मिली, ना ही दर्शकों के दिल में इस शो ने जगह बनाई.

फैंस को इस शो ने निराश किया है. कईयों ने तो मुझसे शादी करोगे को बिग बॉस का सस्ता वर्जन तक बताया. इस स्वयंवर शो ने एक्स बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर को भी निराश किया है. उन्होंने ट्ववीट कर शो के मेकर्स पर निशाना साधा है. मनवीर गुर्जर ने शहबाज और पारस छाबड़ा की लड़ाई का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स पर बिग बॉस फैंस की फीलिंग्स के साथ खेलने का आरोप लगाया है.

Advertisement

शहनाज गिल के खिलाफ पारस छाबड़ा ने उगला जहर, कहा- सिद्धार्थ शुक्ला के बिना वो कुछ नहीं

मनवीर गुर्जर ने ट्वीट में क्या लिखा?

मनवीर ने ट्वीट में लिखा- क्या दिन आ गये. कलर्स टीवी अपनी नहीं तो बिग बॉस हाउस से कनेक्टेड फैंस के इमोशंस की तो रिस्पेक्ट करो. शादी जैसे पवित्र नाम का मजाक बना कर रख दिया. इससे अच्छा बिग बॉस 13 को 300 दिन कर लेते!! पूरी तरह से निराश. बताओ जो काम घर के बड़े कराते हैं वो अब 10:30 बजे टीवी पर हो रहा है, शादी.

बिग बॉस मलयालम 2: कंटेस्टेंट की आंखों में मिर्च लगाने पर गिरफ्तार हो सकते हैं रजीत कुमार

मनवीर गुर्जर की इन बातों से कई लोग सहमत दिखे. एक यूजर ने मनवीर को जवाब देते हुए लिखा- मनवीर भाई आप समझ रहे हैं ना कितना गलत कर रहे हैं कलर्स वाले. जिनकी ये शादी करवाना चाहते हैं वो खुद ये शो कर पछता रहे हैं. क्या किया जाए इनका #MostWantedSidNaaz. दूसरे एक यूजर ने लिखा- सच में कलर्स ने सारी रिस्पेक्ट खो दी है. ये डेटिंग शो दिखा रहे हैं. जो कि 13+ भी नहीं है. ये लोगों के इमोशंस के साथ खेल रहे हैं. हम ये शो नहीं देखते.

Advertisement

Advertisement
Advertisement