scorecardresearch
 

Ex कपल जैकलीन-साजिद के बीच मिटी दूरियां, दोस्ती की हुई शुरुआत

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो दौर गया जब एक्स कपल्स एक-दूसरे को देखकर अपने रास्ते बदल लिया करते थे. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अब ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के साथ दोस्त बनकर रहते हैं. ऐसी खबरें हैं कि जैकलीन फर्नांडीज और साजिद खान भी ब्रेकअप के बाद अब एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीज-साजिद खान
जैकलीन फर्नांडीज-साजिद खान

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो दौर गया जब एक्स कपल्स एक-दूसरे को देखकर अपने रास्ते बदल लिया करते थे. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अब ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के साथ दोस्त बनकर रहते हैं. ऐसी खबरें हैं कि जैकलीन फर्नांडीज और साजिद खान भी ब्रेकअप के बाद अब एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं.

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीज और साजिद खान ने ब्रेकअप के बाद अपने रिश्ते की रंजीशों को भुलाकर एक-दूसरे के आगे अब दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा लिया है. दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं.

हालांकि जैकलीन और साजिद खान ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जैकलीन और साजिद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी की खबरे भी खूब सुर्खियों में रही थीं. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं सका और दोनों ने ब्रेकअप करके अपने-अपने रास्ते बदल लिए थे. अब ऐसी खबरें हैं कि जैकलीन और साजिद अपने पास्ट को पीछे छोड़कर एक दूसरे के दोस्त बन गए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tutorials coming up soon!! 💛💛💛 60s inspired look! @nora1352 @chandiniw @inherchair @cstoledophoto @abhishek4reel

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद और जैकलीन अच्छे दोस्त बन गए हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जैकलीन इन दिनों साजिद खान के ब्रदर इन लॉ शिरीष कुंदर के साथ काम कर रही हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शूटिंग के बाद कई बार साजिद खान जैकलीन को उनके घर ड्रॉप करने जाते हैं.

वहीं जैकलीन की बात करें तो फिल्म साहो में प्रभास संग अपने सॉन्ग को लेकर वो सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में रिलीज हुआ साहो का डांसिंग नंबर बैड बॉय म्यूजिक लवर्स के बीच ट्रेंड कर रहा है. बैड बॉय में पहली बार जैकलीन फर्नांडीज और प्रभास ने स्क्रीन शेयर किया है. मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि सॉन्ग बैड बॉय के लिए जैकलीन फर्नांडीज ने 2 करोड़ चार्ज किए हैं.

Advertisement
Advertisement