scorecardresearch
 

साइंस के कमाल से मां बनीं पूर्व मिस यूनिवर्स डायना हेडन

साइंस के कमाल से पूर्व मिस यूनिवर्स डायना हेडन मां बनीं हैं. डायना ने बेटी को जन्म दिया है. ऐग फ्रीजिंग के चलते उन्हें यह सुख प्राप्त हुआ.

Advertisement
X
डायना हेडन
डायना हेडन

Advertisement

बीते शनिवार मिस वर्ल्ड रह चुकी डायना हेडन ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. लेकिन यह कोई बड़ी न्यूज नहीं है. बड़ी न्यूज तो यह है कि यह डिलीवरी किसी भी तरह से नॉर्मल नहीं कही जा सकती.

उस बेबी गर्ल का ऐग (अंडा) डायना ने हॉस्पिटल में आठ साल पहले फ्रीज करने को दिया था. आठ साल बाद उस फ्रोजन ऐग से यह बच्चा पैदा हुआ है. इसे मेडिकल साइंस का चमत्कार ही कहा जाएगा.

42 साल की हेडन आज से आठ साल पहले जब प्रेग्नेंट हुई थीं तो उन्होंने अपने गर्भाशय (अंडाशय) में से बेबी ऐग को निकलवाकर हॉस्पिटल में ही फ्रीज करवा दिया था. और अब आठ साल बाद उस फ्रोजन ऐग से हेडन ने इस बच्ची को जन्म दिया है.

आर्या हेडन नाम की इस बच्ची के जन्म ने यह साबित कर दिया है कि एक दशक पहले तक ऐग फ्रीजिंग सिर्फ एक सपना था, लेकिन साइंस के इस चमत्कार से अब इंडिया में महिलाएं अपनी आजादी से जब चाहें तब मां बनने का सुख पा सकती हैं.

Advertisement

सांता क्रूज के सूर्या मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में डायना ने बताया, 'काम करने वाली महिलाएं अपनी फैमिली को आगे बढ़ाने में अक्सर दिक्कत महसूस करती हैं. उन्हें अपनी बायोलॉजिकल क्लॉक को देखते हुए कई बार अपने काम के साथ समझौता करना पड़ता है. लेकिन महिलाओं की यह चिंता मेडिकल साइंस ने अब दूर कर दी है.'

हेडन 32 साल की थीं जब 2005 में उन्होंने पहली बार ऐग फ्रीजिंग के बारे में सुना. उसके बाद अक्टूबर 2007 से लेकर मार्च 2008 के बीच इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर नंदिता पल्शेतकर की मदद से उन्होंने 16 एग्स फ्रीज करवाए थे. क्यूंकि हेडन अपने काम में बिजी थीं इसलिए उस समय वो मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं.

40 साल की उम्र में हेडन को अमेरिका के कॉलिन डिक से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. शादी के दो साल बाद हेडन और डिक ने उन्ही फ्रीज किए हुए एग्स से बच्चा पाने की इच्छा जाहिर की. हेडन की डॉक्टर एक अनुसार हेडन एक बीमारी के चलते दर्दभरी नॉर्मल डिलीवरी नहीं कर सकती थीं, क्यूंकि उनके एग्स बहुत अच्छी क्वालिटी के नहीं थे. इसलिए एग्स फ्रीज करने का फैसला काफी सही रहा.

हेडन की बेटी 3.7 किलोग्राम वजन की और 55 सेंटीमीटर लम्बी पैदा हुई जो कि पूरी तरह स्वस्थ है. हेडन और उनकी डॉक्टर का मानना है कि इस बच्ची का फोटो 'टेस्ट ट्यूब बेबी' के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement