scorecardresearch
 

ट्विटर पर पढ़ें शाहरुख की ऑटोबायोग्राफी का खास पन्ना

शाहरुख खान कई साल से अपनी ऑटोबायोग्राफी '20 Years in a Decade' लिख रहे हैं, यह बात तो जगजाहिर है, लेकिन अब लगता है कि उन्होंने इसे जल्द पूरा करने की ठान ली है.

Advertisement
X
SRK autobiography page
SRK autobiography page

शाहरुख खान कई साल से अपनी ऑटोबायोग्राफी '20 Years in a Decade' लिख रहे हैं, यह बात तो जगजाहिर है, लेकिन अब लगता है कि उन्होंने इसे जल्द पूरा करने की ठान ली है.

Advertisement

स्क्रीन प्ले राइटर नीरज उधवानी ने अपने टि्वटर हेंडल पर SRK की ऑटोबायोग्राफी का पेज शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि 'मैं इसके पूरा होने का इंतजार नहीं कर सकता हूं और इसे खरीदने के लिए लाइन में लगने वाला पहला शख्स बनना चाहता हूं.' इसके बाद शाहरुख ने रीट्वीट कर लिखा, 'लेकिन यह किताब तो पूरी होने का नाम ही नहीं ले रही है. अभी तो बहुत से पेज खाली पड़े हैं, जिन्हें भरा जाना बाकी है.' फिर राज-सिमरन बनेंगे शाहरुख-काजोल

शाहरुख ने 2011 में खुलासा किया था कि वह अपनी बॉलीवुड जर्नी के बारे में किताब लिख रहे हैं. उन्होंने किताब के टाइटल '20 Years in a Decade' के बारे में लिखा था कि यह 1991 से लेकर 2001 के बीच की यात्रा के बारे में हैं. शाहरुख को लगता है कि उन्होंने 10 साल में इतना काम किया था, जितना लोग 20 साल में करते हैं.

Advertisement
Advertisement