एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म मिशन मंगल में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. ट्रेलर में उनके रोल की झलक देखने को मिली थी. इसके अलावा वह शकुंतला देवी की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस शंकुलता देवी का किरदार निभाते नजर आएंगी. शकुंतला गणित में काफी तेज थी इसलिए उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का नाम दिया गया था. हाल ही में पता चला था कि फिल्म में जिस्सू सेनगुप्ता उनके पति के रोल में नजर आएंगे.
बालन के दामाद का रोल कौन प्ले करेगा इसे लेकर चर्चा हो रही है. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सोर्स के माध्यम से बताया है कि एक्टर अमित साध, विद्या बालन के दामाद का रोल प्ले कर सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने इस रोल के लिए हामी भर दी और फिल्म साइन भी कर ली है. फिल्म में उनके किरदार का नाम अजय अभय कुमार होगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दिनों फिल्म के मेकर्स अमित साध की ऑनस्क्रीन वाइफ के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. फिल्म में शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी (अनु) का भी महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. बता दें कि शकुंतला देवी की जर्नी में उनकी बेटी का महत्वपूर्ण रोल रहा है जिसे प्रमुखता से फिल्म में दिखाया जाएगा. चर्चा है कि इस रोल के लिए सान्या मल्होत्रा से बातचीत की जा रही है.
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने शकुंतला देवी बायोपिक को लेकर कई बातें बताई थी. उन्होंने कहा था ''बड़े पर्दे पर मानव कंप्यूटर शकुंतला देवी की भूमिका निभाने को लेकर काफी खुश हूं. वह वास्तव में एक ऐसी महिला थीं जिन्होंने न सिर्फ अपने व्यक्तित्व को संवारा, बल्कि एक सशक्त नारीवाद की आवाज होने के साथ ही सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए कई लोगों को चुनौतियां भी दी.''