एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी इमोशनल इंसान हैं. फिल्म छपाक के प्रमोशंस के दौरान भी दीपिका को कई बार भावुक होते हुए भी देखा गया. फिल्म ट्रेलर लॉन्च पर दीपिका खुद पर काबू नहीं कर पाई थीं और रोने लगी थीं. अब आजतक को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया है कि क्यों वो फिल्म प्रमोशन के दौरान इमोशनल हो जाती हैं.
फिल्म के बारे में मेघना गुलजार का ये भी कहना है कि फिल्म में दीपिका जब मुस्कुराती है तो वो उनकी मुस्कुराहट नहीं है वो मालती की मुस्कुराहट है. इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि फिल्म के लिए आपने मेकअप भी आपने ऐसा किया है. मेकअप के बाद आपको शायद लक्ष्मी के दर्द का एहसास होता होगा. लक्ष्मी उसी दर्द के साथ जी रही है. तो उस एक्सपीरियंस के बारे में बताइए.
इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा- 'बहुत मुश्किल एक्सपीरियंस रहा. एक एक्टर के तौर पर बहुत चैलेंजिग रहा. लेकिन एक इंसान के तौर पर इसने मुझे बहुत प्रभावित किया. ये बहुत आसान नहीं था. इसी कारण में बहुत इमोशनल हो जाती हूं. क्योंकि मुझे उन लम्हों के बारों में सोचना पड़ता है जो लक्ष्मी जीती है. एक एक्टर के तौर पर मैंने इसे बहुत एन्जॉय किया. लेकिन एक इंसान के तौर पर मैंने बहुत दर्द महसूस किया है.'
फिल्म में क्या है विक्रांत मैसी का किरदार?
फिल्म की बात करें तो बता दें कि दीपिका की छपाक एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी है. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. मूवी में विक्रांत मैसी उनके पार्टनर और सोशल एक्टिविस्ट के रोल में हैं.