पद्मावती हो या मस्तानी, दीपिका पादुकोण का नाम याद आते ही ये दो कैरेक्टर्स सबसे पहले आखों के सामने आते हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी और पद्मावत दीपिका पादुकोण के करियर की सक्सेसफुल फिल्में हैं. इन दोनों फिल्मों ने दीपिका को एक अलग पहचान दिलाई. लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका पादुकोण के लिए बाजीराव और पद्मावत नहीं बल्कि पीकू और छपाक ज्यादा स्पेशल हैं.
आजतक को दिए इंटरव्यू में जब दीपिका से पूछा गया कि बाजीराव और पद्मावत या पीकू और छपाक. एक एक्टर के तौर क्या ज्यादा अच्छा लगता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि पीकू और छपाक. मुझे लगता है कि हर फिल्म के साथ कुछ सीखने को मिलता है. हर किरदार से कुछ सीखने को मिलता है. पीकू और मालती स्पेशल हैं. क्योंकि कहीं ना कहीं ये बहुत रिलेटेबल हैं. क्योंकि ये अभी-अभी हुआ है. लक्ष्मी की कहानी मेरी लिए बहुत चैलेंजिग भी थी. क्योंकि जब आप लिविंग रियल लाइफ कैरेक्टर निभाते हैं तो कहीं ना कहीं एक जिम्मेदारी भी होती है. वो सेट पर आती थीं. उनका वेलिडेशन मेरे लिए बहुत जरुरी था.'
'बहुत अच्छा लगा कि मुझे और रणवीर को कुछ अलग करने का मौका मिला. वर्ना तो किंग और क्वीन हिस्टोरिक फिल्मों में काम करने का मौक मिला. वो एक अलग एक्सपीरियंस था. वो भी हमने बहुत एन्जॉय किया था. लेकिन ये बहुत अलग एक्सपीरियंस है. '
कब आएगी छपाक?
बता दें कि फिल्म पीकू में दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में थे. फिल्म में अमिताभ दीपिका के पापा बने थे. वहीं छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी हैं.