scorecardresearch
 

कोई भी नंबर-2 एक्टर नहीं बनना चाहता: आलिया भट्ट

अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' रिलीज होने वाली है, और एक से बढ़कर फिल्मों में उन्होंने काम किया है, हमने उनसे कुछ ख़ास बातचीत की है, पेश हैं उसी के कुछ मुख्य अंश.

Advertisement
X
अभिनेत्री आलिया भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट

अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' रिलीज होने वाली है, और एक से बढ़कर फिल्मों में उन्होंने काम किया है, हमने उनसे कुछ ख़ास बातचीत की है, पेश हैं उसी के कुछ मुख्य अंश.

आपको शानदार के लिए कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है?
सबको एक हंसी खुशी वाली फिल्म लग रही है. हालांकि एक शादी वाली कहानी है लेकिन उसी में लव स्टोरी, और कई अलग बातें हैं. वहीं फिल्म का गीत भी काफी अलग है.

फिल्म में आपको इन्सोमीनिया (नींद ना आने की बीमारी) है?
जी, मैं और शाहिद, दोनों को इन्सोमीनिया है, इसीलिए फिल्म में 'नींद ना मुझको आये' वाला गीत भी लिया गया है. मेरे किरदार का नाम भी 'आलिया' है, वो रात में जगी रहती है और पढ़ती रहती है.

असल जिंदगी में आपके जानने में किसको ये बीमारी है?
मेरी बहन (शाहीन) इन्सोमीनियाक है, उसे रात को नींद नहीं आती. वो सुबह 5 बजे तक उठी रहती है. कंप्यूटर वगैरह पर पढ़ाई करती है.

फिल्म में क्या-क्या शानदार है?
शाहिद शानदार हैं. और ये दुनिया सबसे शानदार है. लाइफ में बहुत सारी परेशानियों वाली स्थिति आती है, हम यहां-वहां भागते रहते हैं लेकिन हमारी जिंदगी एक ही है, और उसमें खुश रहना चाहिए, शानदार जिंदगी जीनी चाहिए. यह एक फैमिली फिल्म है.

स्टार बनने के बाद क्या अब पब्लिक में ना घूम पाने का दुख है?
मुझे कोई दुख नहीं है, मैं वो कर रही हूं जो चार साल की उम्र से करना चाहती थी. मुझे बहुत फ्रीडम है. हां थोड़ी सी लाइफ बदली है और दोस्तों के साथ भी वक्त बिताती हूं.

बिकिनी में कितनी कम्फर्टेबल थीं?
मैं बहुत कम्फर्टेबल हूं. विकास (डायरेक्टर) ने कहा था की बीच पर बिकिनी पहनना पड़ सकता है, फिर मैंने बहुत मेहनत की, और जब इतनी मेहनत हुई है तो फिर दिखाना तो पड़ेगा ही, इसीलिए मैंने बिकिनी शॉट दिया. अगर अच्छी दिख रही हूं तो मैं जरूर बिकिनी पहनूंगी.

आपके परिवार की तरफ से कोई पाबंदी नहीं है?
नहीं, उन्हें भी पता है की जो एक बॉउंड्री है वो मैं कभी क्रॉस नहीं करुंगी. आपको पता है मेरे पिता कौन हैं, और उनसे ज्यादा उदार इंसान मैंने नहीं देखा है, तो मैं उनकी बातों का ख्याल रखती हूं. तो मेरे परिवार में सबको पता है की क्या करना है और क्या बिल्कुल नहीं करना है.

शाहिद के साथ काम करना कठिन था ?
मैं बहुत ही उत्साहित थी. मेरी शाहिद जैसे अनुभवी एक्टर के साथ पहली फिल्म थी. कई सालों से वो काम कर रहे हैं. सेट पर वो एक न्यूकमर की तरह ही लगते हैं.

आपका नाम आपकी फिल्मों के एक्टर्स के जोड़ा जाता है तो आप कैसे डील करती हैं?
मैं बस ऐसे ही चुप रह जाती हूं. मुझे उस दिन ताज्जुब होगा अगर कोई मेरे 'लिंक अप' की खबरें ना दिखाए. मैं सुनती रहती हूं, और चाहती हूं कि लोग मेरे बारे में बातें करते रहे. नेगेटिव खबरें बहुत इम्पॉर्टेन्ट होती हैं.

असल जिंदगी में जब आपको रात को नींद नहीं आती, तो क्या करती हैं?
बहुत ही चिंतित हो जाती हूं, क्योंकि मुझे नींद बहुत पसंद है. कोशिश करती हूं कि नींद आ जाए. मुझे मेरी मम्मी ने एक ट्रिक भी बताई है कि अगर नींद नहीं आए तो आप आंखें बंद कीजिए और आंखों के सामने एक ब्लैकबोर्ड को महसूस कीजिए और 100 से 1 तक की गिनती लिखिए और उसे साफ करते जाइए, खुद ब खुद नींद आ जाती है.

क्या आप खुद को करीना कपूर खान के रास्ते पर चलती हुई देखती हैं?

नहीं ऐसा नहीं है, मुझे नहीं लगता की आप किसी के रास्ते पर चल सकते हो, आपका खुद का रास्ता होना चाहिए. किसी और की तरह बनने की कोशिश बिल्कुल गलत है. मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती हूं.

पंकज कपूर भी इस फिल्म में हैं
पूरी कपूर फैमिली इस फिल्म में मेरी फैमिली है. फिल्म में शाहिद की बहन सना मेरी बहन हैं, पंकज कपूर मेरे पिता है, बेहतरीन एक्टर हैं.

फिल्म में तो शादी का माहौल है लेकिन असल जिंदगी में आपकी शादी कैसी होगी?

देखिए मेरी शादी होगी, तो शानदार ही होगी, अगर शानदार नहीं हुई तो प्रॉब्लम है. मेरी शादी होगी तो मेरे ही तौर तरीके से होगी, किसी और के हिसाब से नहीं.

महेश भट्ट साब के हिसाब से नहीं?

बिल्कुल नहीं, भट्ट साब का हो तो कोर्ट मैरिज सीधा करवा दें, उनका बस चले तो घर पर ही शादी हो जाए, आलू फ्राई खा लिया जाएं.

तो कैसे करेंगी शादी?
अभी के लिए तो यही मन है कि शानदार फिल्म की ही तरह किसी जगह जाऊं, और 'डेस्टिनेशन वेडिंग ' करूं. जितनी दूर जाऊंगी, लोग उतना कम होंगे. कई सारे आइडिया हैं, सब लोग लहंगा पहन कर शादी करते हैं, मैं पजामे में शादी करुंगी. मुझे 'ग्रीस' जाना है, इतना मुझे पता है.

शाहरुख खान के साथ फिल्म कब शुरू हो रही है?
नवंबर में यह फिल्म शुरू होगी. बाकी अभी और कुछ नहीं कह सकती.

शाहरुख से कभी पहले मिलना हुआ था ?
हां मैं एक बार मिली थी, बचपन में. उसके बाद मैं एक्टर बनने के बाद कई बार मिली.

क्या आपको हमेशा से ही नंबर 1 एक्ट्रेस ही बनना था?
कोई भी नंबर 2 का एक्टर या एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती, मैं भी हमेशा से नंबर 1 एक्ट्रेस बनना चाहती थी लेकिन मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है कि मैं सबको मार के नंबर 1 बन जाऊं, मुझे अच्छा काम करना है. आप अपने किरदारों से ही जाने जाते हैं.

आपके भाई इमरान हाशमी के साथ कभी फिल्म में दिखेगी?
भाई-बहन का स्क्रिप्ट होगा तो जरूर करुंगी. मेरे बड़े भाई हैं. इम्मी (इमरान) को मैं फिल्म फुटपाथ के जमाने से जानती हूं. मैं उनके साथ एक फिल्म जरूर करुंगी जिससे कि मुझे उनकी फिल्मों की तरह हिट सांग्स मिलें. उनकी फिल्मों के गाने गजब के होते हैं.

और कौन कौन सी फिल्में हैं?
शाहरुख के साथ, कपूर एंड संस, उड़ता पंजाब और अयान की सुपरहीरो वाली फिल्म.

इंडस्ट्री में कोई दुश्मन है?
मेरा कोई दुश्मन नहीं है. मेरे सब फ्रेंड्स हैं. मैं आंख खोल के रखती हूं और बाकी बातों के लिए कान बंद रखती हूं.

किसी की बायोपिक करेंगी ?
पाकिस्तानी सिंगर 'नाजिया हसन' की बायोपिक करना चाहूंगी क्योंकि उनकी जिंदगी काफी रोचक लगती है और काफी कम उम्र में उनकी मृत्यु भी हो गई थी. उनकी बायोपिक करना काफी दिलचस्प होगी.

Advertisement
Advertisement