अभिनेता रजनीश दुग्गल , जिनके करियर में काफी उतार और चढ़ाव आए हैं और आखिरकार फिल्म 'एक पहेली लीला' के साथ एक बार फिर से सभी के दिलों में छाने को तैयार हैं. आगे पढ़िए रजनीश दुग्गल के खास बातचीत के मुख्य अंश.
कैसी लीला है आपकी इस फिल्म ' एक पहेली लीला' में?
ये कहानी है 'लीला' की जो की एक पहेली है, और उसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी.
पहेलियों से कैसा नाता रहा है आपका?
मेरी हर फिल्म में एक पहेली होती है जैसे 1920. फिर डेंजरस इश्क सभी थ्रिलर हैं और अभी 'एक पहेली लीला' में भी बड़ी पहेली है.
कैसा रहा आपका करियर?
उतार चढ़ाव रहे हैं मेरे करियर में. अभी मैंने सोचा है कि ज्यादा से ज्यादा काम करूंगा. पहले सीखता था और अब कॉन्फिडेंस ज्यादा है.
पुनर्जन्म में यकीन है आपका?
मेरा 'आत्मा' में यकीन है. कहीं न कहीं ये आत्मा विद्यमान है.
इस फिल्म में किस किरदार में हैं?
मैं श्रवण का किरदार कर रहा हूं. फिल्म में श्रवण और लीला का सबसे ज्यादा रोमांस है. काफी रोमांचकारी कहानी है जो की देखने पर ही आपको पता चलेगी.
काफी इंटिमेट सीन भी
हैं इस फिल्म में?
ये सारे सीन कोरियोग्राफ किए गए थे. ऑन स्क्रीन ये मेरे लिए पहली बार था. और मैंने अपनी पत्नी पल्लवी से बात की थी. तो उन्होंने कहा कि मुझे करना चाहिए, क्योंकि मैंने बहुत पहले
'मर्डर' फिल्म मना की थी, उस वक्त मैं 21 साल का था तो मना कर दिया था, लेकिन अब ये आम बात हो गई है. तो मैंने हामी भर दी है.
ऑन सेट कोई अजीब सा वाकया ?
मैं नया नया लौटा था खतरों के खिलाड़ी करके. तब हम राजस्थान की रेत में शूट कर रहे थे और उसी वक्त लगभग 1.5 मीटर की छिपकली निकली, जिसे देखकर सब डर गए थे और मैं
नहीं डरा क्योंकि खतरों के खिलाड़ी से आदत हो गई थी.
अब क्या मानक रखे हैं आपने फिल्म के चयन के लिए?
जी अब मेरी सोच बदल गयी है. अब मैं चैलेंज वाले रोल ही करूंगा, स्वीट ब्यॉय वाले रोल नहीं करूंगा.
मल्टीस्टारर फिल्म है, कहीं आपका किरदार छुप तो नहीं जाएगा?
जी बिल्कुल नहीं , मैं असुरक्षित नहीं था. क्योंकि सभी के अलग अलग रोल हैं और परफॉर्मेंस के लिए बाद में जनता होती है.
आने वाली फिल्म ?
'डायरेक्ट इश्क' फिल्म है. मैं बनारसी लड़के का किरदार निभा रहा हूं जो एक ब्राह्मण की लड़की के प्यार में पद जाता है फिर लव ट्रैंगल बनता है क्योंकि इस फिल्म में मेरे साथ अर्जुन
बिजलानी और निधि सुभैया भी हैं. तो एक अच्छी रोमांटिक कॉमेडी देखने को मिलेगी.
आप बायोग्राफी करना चाहेंगे?
जी बिल्कुल, 'भाग मिल्खा भाग ' के बाद मेरा मनोबल
बढ़ा है. मैं स्कूल में स्प्रिंटर था और जैसे अभी 'जसवंत सिंह ' जी की और 1983 वर्ल्ड कप पर भी फिल्म बन रही है. तो मैं बायोग्राफी का हिस्सा जरूर बनना चाहूंगा.