अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों कभी संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' तो कभी दीपिका पादुकोण की वजह से खास चर्चा में हैं. इस हफ्ते रणवीर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' रिलीज हो गई है और हमने उनसे कुछ खास बातें की. पेश हैं उसी के कुछ मुख्य अंश:-
आपका नाम रणबीर कपूर से काफी मिलता जुलता है, तो कभी अजीब अनुभव हुआ है?
कभी कभी कुछ लोग मिलने आते हैं, तो मैं खुले दिल से मिलता हूं. झप्पी पाता हूं. खुश कर देता हूं और फिर वो जाकर कहते हैं की 'कितने अच्छे हैं 'रणबीर कपूर'. तो मैं 'रणबीर' के नाम पर दुआएं कमा रहा हूं.
फिल्म 'दिल धड़कने दो' में अनिल कपूर एक फादर के रूप में कैसे हैं ?
सबसे जवान अनिल कपूर, अनिल साब की एनर्जी कमाल है. हर दिन जिम करते हैं. उनमें गजब की फुर्ती है और हरेक एक्टर के लिए सबसे बड़े उदाहरण हैं. फिल्म में अनिल कपूर का किरदार उनके अलावा और कोई भी नहीं कर सकता था.
आपने अनिल कपूर के साथ काम कर लिया, पिछली फिल्म में गोविंदा के साथ किया था, अभी और क्या सपना है ?
इन लोगों की वजह से मैं बचपन से एक्टर बनना चाहता था, आज जब इनके साथ स्क्रीन शेयर करता हूं तो एक अजब सी फीलिंग होती है. गोविंदा जी मेरे गुरु की तरह थे. अब बस अमिताभ बच्चन के साथ काम कर पाऊं तो मेरी लाइफ पूरी हो जाएगी.
'दिल धड़कने दो' में सुना है आपका किरदार काफी शांत शांत सा रहता है ?
जी मेरे किरदार का नाम है 'कबीर मेहरा', बड़े बाप का बेटा है और कन्फ्यूज है लेकिन उसे बिजनेस नहीं आता है. इसको पायलट बनना है लेकिन माता पिता उसको जबरदस्ती बिजनेस और शादी करने के लिए कहते हैं. फिर कहानी आगे बढ़ती है.
अनुष्का के साथ आप काफी लम्बे समय के बाद वापस आ रहे हैं ?
हम काफी क्लोज हुआ करते थे. दो साल हमने दो अलग अलग फिल्मों जमकर काम किया. फिर वो कहीं और काम करने लगी और मैं कहीं और. लेकिन जिस दिन वो शिप पर आई थी उस दिन 2-3 घंटो तक हमने बातचीत की. मुझे उन्हें देखकर काफी लगता है. मैं उसका बहुत बड़ा फैन हूं. कभी भी उनकी फिल्म मिस नहीं करता. बॉम्बे वेलवेट फिल्म चली नहीं, लेकिन अनुष्का की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी. तो दिल धड़कने दो में एक्टिंग करते हुए उनकी प्रगति देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा था. 'बैंड बाजा बारात' फिल्म में मैं काफी नया था तो अनुष्का को बहुत सताता था क्योंकि मैंने ये दुनिया नहीं देखी थी तो हर बार सवाल पे सवाल पूछता रहता था और वो मुझे सबकुछ समझाती थी. मैं ताउम्र उनकी मदद का आभारी रहूंगा.
आप 'गुंडे' में प्रियंका के साथ रोमांस कर रहे थे और यहां भाई के किरदार में हैं, तो क्या आपके फैंस इस बात को पचा पा रहे हैं?
क्या पता पिक्चर के बाद ही पता चलेगा. आजकल दर्शक ज्यादा समझदार हो गए हैं. गुंडे में गर्लफ्रेंड थी, यहां बहन और बाजीराव मस्तानी में वाइफ बनी हैं. लेकिन मैं जैसा हमेशा कहता हूं कि 'मैंने प्रियंका चोपड़ा को हमेशा भाई की ही नजर से देखा है' (हंसते हुए)
फरहान भी फिल्म में हैं, आपको पर्याप्त जगह मिली है?
जी, फरहान का सपोर्टिंग रोल है, वो एक उम्दा एक्टर हैं. वो एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर भी हैं. मैं एक दिन उनकी तरह बनना चाहता हूं.
आपको लिखने का भी शौक है, कभी फिल्म की कहानी लिखेंगे?
जी मैं लिखना चाहता हूं. लेकिन वक्त नहीं मिलता है. फिलहाल मुझे एक्टिंग में मजा आ रहा है. इंजरी की वजह से बाजीराव को भी एक साल लग जाएगा. तो मैं कोशिश करुंगा कि अगले साल कम से कम 2 फिल्में तो कर ही लूं.
मौका मिले तो किस तरह की फिल्में लिखेंगे ?
मेरे पास तीन आईडिया हैं एक 'ब्लैक कॉमेडी' , दूसरा 'टाइम पास' और तीसरा 'शार्ट फिल्म टाइप' वाली फिल्म है. ऐसा कुछ लिखना चाहता हूं.