scorecardresearch
 

आमिर बोले, ठरकी मतलब ज्यादा रोमांटिक

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'PK' की रिलीज में अब सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं. इस फिल्म में उनके भोजपुरी अवतार के काफी चर्चे हैं. खुद आमिर भी 'PK' को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनसे बात की हमारे सहयोगी आर जे आलोक ने.

Advertisement
X
Aamir khan
Aamir khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'PK' की रिलीज में अब सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं. इस फिल्म में उनके भोजपुरी अवतार के काफी चर्चे हैं. खुद आमिर भी 'PK ' को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनसे बात की हमारे सहयोगी आर जे आलोक ने.

Advertisement

सवाल : कौन है 'PK'?
आमिर : यह राज 19 दिसंबर को खुलेगा
सवाल : आपका किरदार शराब नहीं पीता, फिर नाम पीके है, ऐसा क्यों?
आमिर : दरसल शराब नहीं पीता, फिर भी नाम ऐसा है , तो आप सरप्राइज होते रहिये
सवाल : आपकी और राजकुमार हिरानी की जोड़ी जब भी आती है, कमाल दिखाती है.
आमिर: 'मुन्नाभाई' हो, '3 इडियट्स' या फिर अब 'PK'. मैं राजकुमार हिरानी को इंडस्ट्री का नंबर एक डायरेक्टर मानता हूं. उनके जितनी मेहनत और लगन के साथ कोई और काम नहीं कर सकता है. भले ही इस फिल्म में मैं हूं, अनुष्का हैं, लेकिन यह फिल्म पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की है.
सवाल : क्या आप मेथड एक्टर, क्या आप एलियन बने हैं?
आमिर : कुछ लोग सोचते हैं पियक्कड़ है, भगवान है,एलियन है,दिमागी रूप से परेशान है, ये सिर्फ अलग-अलग अफवाहें हैं. 19 दिसंबर को पता चलेगा कि इस मैं इसमें क्या बना हूं. रही बात मेथड एक्टर की तो वो मैं नही हूं. मैं कभी किसी एक्टिंग स्कूल नहीं गया. मुझे अपने तरीके पता हैं किरदार में घुसने के.
सवाल : पान खाते-खाते ऊब तो नहीं गए?
आमिर: दिन भर में 100 से ज़्यादा पान खा जाता था और पान खा खा कर जुबान कट सी जाती थी, लेकिन किरदार में रहने के लिए मुझे ऐसा करना पड़ा और एक वक्त तो आदत सी हो गई थी.
सवाल : कौन सा पान पसंद है, पान बना लेते हैं?
आमिर : देखिये पान तो मैंने बचपन से खाना सीखा था, हमारे घर में पानदान होता था. अब्बाजान रात को खाने के बाद पान खाया करते थे. अम्मी उनके लिए पान बनाती थीं, तो अम्मी के साथ-साथ पान बनाना भी सीख गया था. मैं कत्था-चूना लगाता था, जब मैं सुपारी काटता था तो अम्मी को डर होता था की कहीं मेरा हाथ न कट जाए. वैसे 'PK' में मैंने बनारसी पान खाए हैं.
सवाल : फिल्म में आपने घाघरा भी पहना है और ये महिलाओं के कपड़े आपने पहली बार नहीं पहने हैं?
आमिर : जी लड़की का किरदार मैंने काफी बार किया है. इससे पहले बाजी में मैंने महिलाओं के कपड़े पहने थे
सवाल : रेडियो पकड़ के आप रेलवे ट्रैक पर चल रहे हैं?
आमिर : सारे पोस्टर के मोमेंट रियल हैं, ये कोई फोटोशूट नहीं है, मैंने कपड़े नहीं पहने हैं
सवाल : क्या आप खुद को परफेक्ट मानते हैं?
आमिर : कोशिश करता हूं कि मैं बेहतर करूं, लेकिन मैं खुद को परफेक्ट नहीं मानता. सबमें कमियां होती हैं, मुझ में भी हैं, तो बस मैं बेहतर काम करता जाता हूं.
सवाल : 'PK' से कौन से नाम याद आते हैं आपको?
आमिर : बहुत से नाम हैं, पंकज कपूर, प्रह्लाद कक्कर..आदि
सवाल : भोजपुरी भाषा बोलने में कोई दिक्कत?
आमिर : नहीं बस कुछ शब्दों को मैं भोजपुरी में ही लिख के फिर पढ़ता था, जैसे मैं टाइम को फिल्म में टेम कहता हूं, तो मैंने स्क्रिप्ट में टेम ही लिखा था, तो ऐसे मैंने 4 महीने लगाए इस प्रैक्टिस में.
सवाल : पूरी फिल्म के कपड़े सेकंड हैंड हैं?
आमिर : जी पूरी फिल्म में मुझे किसी न किसी के पहने हुए कपड़े ही दिए गए. कॉस्ट्यूम टीम को बोला गया था कि किसी की भी इंट्रेस्टिंग कपड़े दिखे तो उन्हें ले लेंऔर उस व्यक्ति को नए कपड़े दे दें, तो मैंने सारे किसी न किसी के ही कपड़े पहने हैं
सवाल : संजय दत्त के साथ काम करके कैसा लगा?
आमिर : मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. मैं अपने बड़े भाई के साथ काम कर रहा हूं.
सवाल : ठरकी छोकरो में, ठरकी कौन होता है?
आमिर : जो इंसान ज्यादा रोमांटिक होता है, उसे ठरकी कहते हैं (हंसते हुए)
सवाल : आपके लिए प्यार का मतलब क्या है?
आमिर : इमोशन, खूबसूरत जज्बात है प्यार. हर तरह का प्यार बहुत अच्छा होता है
सवाल : 'PK' की कोई ऐसी विशेषता है जो किसी को नहीं पता?
आमिर : आंख नहीं झपकाता, पान बहुत खाता है, भोजपुरी भाषा है और वो गाजर भी बहुत खाता है
सवाल : नई पीढ़ी के एक्टर्स के बारे में क्या कहते हैं?
आमिर : सुशांत काफी अच्छा लड़का है. 'काय पो छे' के तीनों एक्टर्स सुशांत, राजकुमार और अमित साध काफी अच्छे हैं
सवाल : आप अपने सूटकेस पर स्टिकर्स चिपकाते थे बचपन में? फिल्म में भी आपने मुंह पर स्टिकर चिपकाए हैं?
आमिर : बचपन में सुपरमैन, स्पाइडरमैन, फैंटम के स्टिकर्स चिपकाता था. फिल्म में गाल पर स्टिकर चिपकाता हूं
सवाल : संजय दत्त ने फिर पैरोल मांगी है? आप उत्साहित हैं कि वह भी फिल्म देख पाएंगे?
आमिर : जी हां मुझे भी खबर लगी है और अगर ऐसा होगा तो बहुत बड़ी बात होगी, हमारी खुशी दोगुनी हो जाएगी. संजू मेरे लिए बहुत ही खास हैं
सवाल : शूटिंग के दौरान कोई खास वाकया?
आमिर : राजू के एक्शन बोलते ही, मैं बताई गई बात से कुछ अलग कर देता था और शॉट पूरा होने के बाद राजू मुझे गले लगाता. ऐसा सिर्फ इसी फिल्म में हुई

Live TV

Advertisement
Advertisement