scorecardresearch
 

2015 में दिखेगा 'शानदार' संग संजय कपूर का 'तेवर'

अभिनेता से प्रोड्यूसर बने संजय कपूर फिल्म तेवर लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा संजय कपूर फिल्म 'शानदार' में एक्टिंग भी कर रहे हैं. पढ़िए संजय कपूर के साथ आरजे आलोक की बातचीत के मुख्य अंश...

Advertisement
X
Sanjay Kapoor
Sanjay Kapoor

अभिनेता से प्रोड्यूसर बने संजय कपूर फिल्म तेवर लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा संजय कपूर फिल्म 'शानदार' में एक्टिंग भी कर रहे हैं. पढ़िए संजय कपूर के साथ आरजे आलोक की बातचीत के मुख्य अंश...

Advertisement

सवालः पहली बार भतीजे के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, क्या मुश्किल आई?
जवाबः जब हम फिल्मों में काम करते हैं, तो ये नहीं सोचते कि कौन चाचा है, कौन भतीजा है. हमारे रिलेशन सिर्फ घर तक सीमित रहते हैं.

सवालः ऑन सेट कभी किसी शॉट के दौरान आपसी तालमेल की कमी रही हो?
जवाबः अर्जुन के साथ तालमेल बहुत बढ़िया रहा, बोनी बहुत काम आते थे, अर्जुन की पहली फिल्म थी परिवार के साथ और बोनी, तो बहुत पहले से सिर्फ फोन पर ही फिल्म बना लिया करते थे.

सवालः क्या सच में बोनी घर बैठे बैठे भी काम कर लिया करते थे?
जवाबः जी हां, एक दौर था जब घर के ड्राइंग रूम में बैठे-बैठे बोनी 6-6 फिल्में एक साथ प्रोड्यूस किया करते थे. मुझे याद है जब शक्ति फिल्म बन रही थी, तो फ्लोर पर बेवफा भी थी, खुशी भी फ्लोर पर थी, लेकिन उन्हें मैंने कभी भी सेट पर नहीं देखा. उनका रहना ही काफी होता है हमारे लिए, मैं क्रिएटिव रूप से 95 फीसदी फिल्म के दौरान सेट पर मौजूद था.

Advertisement

सवालः क्या 'तेवर' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होने वाली है?
जवाब: बातचीत चल रही थी, वैसे फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश के आगरा और मथुरा में शूट किया गया है, तो अभी तक कुछ निर्णय नहीं आया है.

सवाल: क्या दर्शक चाचा और भतीजा को एक साथ फिल्म में देख सकते हैं, स्क्रीन शेयर करते हुए?
जवाब: (हंसते हुए) अभी तक ऐसा कोई प्लान तो नहीं है. हमारे पास अर्जुन और सोनाक्षी दो अच्छे डांसर थे. अगर वो नहीं होते, तो मुझे डांसिंग जूते पहनने पड़ते, वैसे दोनों ने बेहद अच्छा काम किया है.

सवालः शूटिंग के दौरान बोनी के साथ कार दुर्घटना भी हुई, उस वक्त कैसा माहौल था?
जवाब: वैसे वो शूटिंग का आखिरी दिन था. वो कभी भी सेट पर नहीं आये थे और अचानक से उनका फोन आया कि वो सेट पर आ रहे हैं. मैंने और अर्जुन ने मना किया कि आपको क्या आने की जरूरत है, लेकिन फिर भी वो आए. वैसे ऊपर वाले का शुक्र है कि उन्हें एक खरोंच भी नहीं लगी और सबको एक बहुत बड़ा सबक मिल गया. सीट बेल्ट पहनने से आप सुरक्षित रहते हैं. कार को देख कर लग रहा था कि बहुत भयंकर दुर्घटना हुई, लेकिन सब सही रहा.

Advertisement

सवालः अर्जुन और सोनम की जोड़ी कभी एक साथ दिखेगी?
जवाबः नहीं, पेयरिंग तो नहीं हो सकती, लेकिन शाहरुख और ऐश्वर्या की फिल्म 'जोश' की तरह अगर कोई भाई बहन वाली स्क्रिप्ट आई, तो शायद ऐसा कुछ संभव हो. इससे बेहतर भाई और बहन, तो हो ही नहीं सकते. वैसे हमने कोई फिल्म प्लान नहीं की है. यही कारण है कि मैंने और अनिल कपूर ने आज तक कोई फिल्म नहीं की. अभी तो पूरी फैमिली इतनी बड़ी हो गई है कि इन सबको मिलाकर अमर अकबर एंथोनी बनानी पड़ेगी.

सवालः अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन का काम आपने देखा है?
जवाबः अभी तक किसी ने कुछ नहीं देखा है. अगर आपको हर्षवर्धन की बात करनी है, तो राकेश ओमप्रकाश मेहरा से कीजिये.

सवालः एक्टिंग करते हुए कब दिखेंगे?
जवाबः तेवर के पूरा होने के बाद 2 महीने ब्रिटेन और पोलैंड में फिल्म 'शानदार' की शूटिंग कर रहा था. 2015 में आप संजय कपूर को जनवरी में एक प्रोड्यूसर की तरह और अगस्त में एक एक्टर के रूप में देख सकेंगे.

Advertisement
Advertisement