9 जनवरी को 'तेवर' फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसमें उत्तर प्रदेश के आगरा के लड़के 'पिंटू शुक्ला' का किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया है. पेश हैं अर्जुन कपूर के साथ आरजे आलोक की बातचीत के मुख्य अंश...
सवाल: पिंटू शुक्ला के किरदार में खुद को ढालना?
जवाब: मैं बेहद उत्साहित था. कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाना अच्छा लगा. मेरी शुरुआत हुई उत्तर प्रदेश से फिल्म इश्कजादे से और अब दोबारा यूपी वाले 21-22 साल के लड़के का किरदार है, जो पारिवारिक बन्दा है, महिलाओं का सम्मान करता है, लड़की को भगाते हुए भी कहता है- आप मेरे साथ भागेंगी ना.
सवाल: सुना है कि सोनाक्षी के फैंस उन्हें सेट पर वैनिटी वैन से बाहर ही नहीं निकलने देते थे?
जवाब: सोनाक्षी को नहीं पता कि वो कितनी बड़ी देसी कलाकार हैं. मैं उन्हें इसी नाम से चिढ़ाता हूं. उन्होंने दबंग और राउडी राठौड़ जैसी फिल्मों से स्टार्ट किया है. उनकी इमेज बहुत बड़ी है. लोग बहुत प्यार करते हैं. वे भीड़ से डर जाती थीं, इसीलिए वैनिटी में बैठी रहती थीं. वे जमीन से जुड़ी लड़की हैं. उन्हें सच में नहीं पता कि वो कितनी बड़ी स्टार हैं.
सवाल: इशकजादे, 2 स्टेट्स, फाइंडिंग फैनी, अब तेवर, क्या आप खुद को वर्सटाइल एक्टर मानते हैं?
जवाब: जी, मैं चाहूंगा कि लोग ये मानकर चलें. कई लोगों को 1-2 फिल्मों के बाद ही ये हासिल हो जाता है और कोई 10-12 करके भी ये खिताब हासिल नहीं कर पाता है. पिछले साल जब मैं देखता हूं, मतलब 'गुंडे', '2 स्टेट्स- और 'फाइंडिंग फैनी' किया, मैं साफ-साफ किसी को भी कह सकता हूं कि देखिए मैंने 3 अलग-अलग किस्म की फिल्में की हैं. अलग दुनिया जी के आया हूं. अगर उसके साथ ये खिताब 'वर्सटाइल' का मिलता है, तो सोने पे सुहागा होगा.
सवाल: डेढ़-दो सालों में आपने अपनी पीढ़ी के एक्टर्स में सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. इसे क्या समझें, आपके काम करने का जज्बा या हुनर?
जवाब: ये मिश्रण है 2 चीजों का, एक तो फिल्में गजब की मिली हैं. कोई गधा ही ऐसी फिल्मों को मना करेगा. सैकड़ों लोग आते हैं मुंबई में, उन्हें ऐसी फिल्में नहीं मिल पाती हैं. दूसरी बात है कि मैं 'फाइंडिंग फैनी' करना ही चाहता था. चांस लेने के लिए मैं 'तेवर' करने ही वाला था पापा के साथ. अब डेढ़ साल से मैंने कुछ भी साइन नहीं किया है, बस इंतजार कर रहा हूं. सोच-समझ के फैसले लूंगा. जैसे ट्रैन चलती और रुकती है, वैसे ही थोड़ा काम को विराम दिया है, अब फिर से लग जाऊंगा.
सवाल: आगे का फिल्मी करियर किस तरह से तय करने की सोची है?
जवाब: मैंने अब सोचना बंद कर दिया है. मैं एक वक्त में एक ही फिल्म के बारे में सोचने लगा हूं. इंडस्ट्री में तुलनात्मक बात है. दर्शक भी अब नए एक्टर्स को स्वीकार करने लगे हैं. आजकल फिल्म की कहानी बहुत मायने रखती है. अगर 8-10 साल तक हम इंडस्ट्री में रह गए, तो फिर समझ लीजिए कि दर्शक हमें अपना बना लेंगे. लोग फिल्म देखने जाते हैं, लेकिन विजय उस दिन होगी, जब लोग एक एक्टर के लिए फिल्म देखने जाएं, चाहे वो अच्छी हो या खराब. अभी तो उस मकाम तक पहुंचने की अभिलाषा है.
सवाल: आप अपने किस फिल्म के किरदार को खुद के बेहद करीब मानते हैं?
जवाब: (सोचते हुए) मुझे कृष मल्होत्रा (2 स्टेट्स वाले) के किरदार से काफी करीब खुद को मानता हूं. हर लड़की की पसंद है वो, तो मेरा 2 स्टेट्स का किरदार मेरे काफी करीब है.
सवाल: जब आप खुद के लिंक अप्स के बारे में सुनते हैं, 'इशकजादे' में परिणीति के साथ, तो सोनाक्षी के साथ 'तेवर' के लिए, आप इन खबरों को कैसे लेते हैं?
जवाब: मैं एक कान से सुनता हूं और दूसरे कान से निकाल देता हूं.
सवाल: 'तेवर' के पिंटू शुक्ला के किरदार के लिए कुछ ट्रेनिंग ली आपने?
जवाब: नहीं, मेरे डायरेक्टर साहब इतने अच्छे से स्क्रिप्ट सुनाते हैं और हर एक किरदार को ऐसे बयान करते हैं कि आपको फिर किसी भी ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ती है. हां, फिल्म में आगरे का लड़का हूं, तो कुछ शब्द जैसे वहां 'ज़' को 'ज' बोलते हैं, जैसे 'ज़मीन' को 'जमीन' और 'इज़्ज़त' को 'इज्जत' बोलते हैं, तो वो करना जरूरी था. वहां पहले तेज बोलकर, फिर स्लो हो जाते हैं. वहां चलने का स्टाइल भी अलग होता है. युवा पीढ़ी की चाल में तो वैसे भी आजकल एक लचक होती है.
सवाल: 'तेवर' में चाचा संजय कपूर, पापा बोनी कपूर और आप भी शामिल थे, कहीं कोई दिक्कत तो नहीं आई इतने करीब के लोगों के साथ काम करके?
जवाब: शुरुआत में मुझे लगा की तालमेल थोड़ा बिगड़ेगा. पापा बोलेंगे ऐसे कर ले, चाचू बोलेंगे वैसे कर ले, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. वो कभी भी मेरे काम में कोई भी बाधा की तरह नहीं आए. वैसे मैं और भी करीब हो गया फिल्म शूट करते करते दोनों लोगों के साथ. मुझे बहुत मजा आया.
सवाल: आप की पीढ़ी की ऐसी कौन-सी अभिनेत्री है, जो आपको लगता है कि भविष्य की सुपरस्टार है?
जवाब: वैसे तो मुझे परिणीति, आलिया के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन मुझे लगता है आलिया आने वाले भविष्य की स्टार है और चमकेगी वो.
सवाल: फिल्म का गाना है 'सुपरमैन, सलमान का फैन'. अर्जुन कपूर के लिए सलमान खान क्या हैं?
जवाब: सैकड़ों बार कह चुका हूं, आज फिर कहूंगा. सलमान ही हैं, जिनकी वजह से मैं आपसे बात कर रहा हूं. अगर वो नहीं होते, तो मैं आज भी घर पर बैठा मोटू और गप्पू-सा वीडियो गेम खेल रहा होता. लेकिन अच्छा हैं कि सलमान भाई ने मुझे देख लिया. वो मेरी लाइफ में काफी स्पेशल हैं. उनके लिए सारे शब्द छोटे पड़ जाते हैं. वो ही सुपरमैन और भारत के स्टार हैं, तो वो हम सब के लिए बहुत खास इंसान हैं.