scorecardresearch
 

Exclusive: DU का ये स्टूडेंट कैसे बना 'सुल्तान' का दोस्त 'गोविंद'

फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के दोस्त बने गोविंद उर्फ एक्टर अनंत विढात शर्मा से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश.

Advertisement
X

इसमें कोई शक नहीं कि 'सुल्तान' में सलमान अपने पहलवानी के दांव और इमोशनल एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं लेकिन फिल्म में उनके अजीज दोस्त गोविंद का किरदार भी दर्शकों को खूब भा रहा है. ठेठ हरियाणवी डायलॉग्स से सलमान के फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले एक्टर अनंत विढात शर्मा से हुई खास बातचीत में उन्होंने फिल्म को लेकर कई बातें शेयर कीं.

Advertisement

दिल्ली के कि‍रोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने वाले अनंत दिल्ली में थि‍एटर के क्षेत्र में खूब एक्टिव रहे. 'सुल्तान' फिल्म में सलमान के दोस्त के किरदार के लिए खुद को चुने जाने के बारे में अनंत ने बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर थि‍एटर के दिनों में उनके सीनियर रह चुके हैं उन्होंने उनका का काम देखा था इसलिए अली अब्बास जफर ने  गोविंद के किरदार के लिए उन्हें साइन करने में देर नहीं की.

सलमान ने कहा, 'तुम अच्छे लगोगे तो ही मैं अच्छा लगूंगा'
अनंत ने शूटिंग के दौरान सलमान खान संग अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया, 'सलमान खान के साथ काम करना इतना शानदार रहा कि मेरे पास उस अहसास को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. सेट पर उनकी मौजूदगी वाकई आपको एक अलग माहौल देती है. शूटिंग के समय की मुझे उनकी एक खास बात दिल को छू गई जिसमें मुझे लगा एक सुपरस्टार होने के बाद भी वह नए एक्टर को कितनी हिम्मत देते हैं, उन्होंने मुझे शूटिंग की शुरुआत में एक बात कही, 'अगर तुम अच्छे दिखोगे तो ही मैं अच्छा दिखूंगा अगर मैं अच्छा दिखूंगा तभी तुम अच्छे दिख सकते हो.' काम को लेकर को-स्टार्स के साथ उनकी समझ बेमिसाल है.

Advertisement

हरियाणवी एक्सेंट के लिए कोई रिसर्च नहीं
फिल्म में ताऊ के फैशन टीवी चैनल की डिमांड पर गोविंद का मजेदार डायलॉग, 'ताऊ लागे है चवणप्राश ज्यादा हो रया ए, शि‍तल जल पीओ ठंडक आएगी' पर दर्शकों ने सीटियां बजाकर प्रतिक्रिया दी. अनंत से जब इस ठेठ हरियाणवी लहजे की पकड़ होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह ना ही हरियाणा से और ना ही उनके घर में हरियाणवी भाषा बोली जाती है. उन्‍होंने अपने शानदार डायलॉग को सही लहजे में बोल पाने का श्रेय अपने उन दोस्तों को दिया जो कि हरियाणा से हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों की बोली को ऑबसर्व करते थे और यहां तक कि दोस्तों का मजाक बनाने के लिए वह इस भाषा में उन्हें छेड़ा करते थे.

सलमान की इस बात ने खूब हंसाया
अनंत ने 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान की एक बात शेयर करते हुए कहा, 'सलमान सर की एक बात बहुत खास है कि वह इतने बड़े एक्टर होने के बावजूद कभी भी पैनिक नहीं होते चाहे वह कितना भी थकान भरा या मुश्किल सीन शूट कर रहे हों. मुझे याद हैं शूटिंग के दौरान कई चोटें आईं लेकिन वह तब भी बहुत कूल रहे. एक किस्सा शेयर करूं तो, कई बार ऐसा होता था कि वह कोई इमोशनल डायलॉग पढ़ने के बाद कुछ ऐसा बोल जाते थे कि सबकी हंसी छूट जाती थी. इस तरह उनकी मौजूदगी पूरे क्रू को एंटरटेन कर देती थी.

Advertisement
Advertisement