बॉलीवुड में इस वक्त एक्सपेरिमेंट का दौर चल रहा है और ऐसे में हर कोई खुद को अलग बनाने की होड़ में लगा है. ऐसे में भला के उम्दा कलाकार राजकुमार राव कैसे पीछे रह सकते हैं.
बता दें कि राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'राबता' में नजर आएंगे लेकिन खास बात ये है कि आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. दरअसल इस फिल्म में राजकुमार एक 324 साल के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और लगभग 16 लुक टेस्ट के बाद उनका ये लुक फाइनल किया गया है.
राब्ता का पोस्टर रिलीज, प्यार में डूबे हैं सुशांत और कृति
निर्देशक दिनेश विजान की इस फिल्म के लिए राजकुमार ने बहुत मेहनत की है और निर्माता होमी अडजानिया की दोस्ती की खातिर राजकुमार ने ये लुक अपनाया. राजकुमार के इस लुक पर काफी मेहनत की गई है और LA से मेकअप आर्टिस्ट की एक टीम बुलाई गई जो कि राजकुमार को इस लुक में अच्छे से ढाल सके.
'राब्ता' के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत को लगी चोट
राजकुमार को इस लुक के साथ काम करने में काफी परेशानी हुई लेकिन अब वो खुश है और उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने फैंस को इस लुक की जानकारी दी.
And here is my Guest appearance from #Raabta. pic.twitter.com/AZaHryWX6a
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) April 21, 2017
बता दें कि बॉलीवुड में आजकल नई जोड़ियो का ट्रेंड चल रहा है और उन्हीं में से एक सुंशात और कृति की जोड़ी भी है. सुशांत और कृति पहली बार ऑन-स्क्रीन एक साख दिखाई देगें. फिल्म 'राबता' 9 जून को रिलीज होने वाली है.