scorecardresearch
 

Exclusive Look: बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर को नहीं पहचान पाएंगे आप

बॉलीवुड के यंग एक्टर्स में से एक राजकुमार राव अपनी एक्ट‍िंग सिक्लस और रोल के चुनाक के लिए जाने जाते हैं. हाल में उनकी आने वाली फिल्म 'राब्ता' में उनका लुक रिलीज हुअा है...

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव

बॉलीवुड में इस वक्त एक्सपेरिमेंट का दौर चल रहा है और ऐसे में हर कोई खुद को अलग बनाने की होड़ में लगा है. ऐसे में भला के उम्दा कलाकार राजकुमार राव कैसे पीछे रह सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि राजकुमार राव जल्द ही फिल्म 'राबता' में नजर आएंगे लेकिन खास बात ये है कि आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. दरअसल इस फिल्म में राजकुमार एक 324 साल के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और लगभग 16 लुक टेस्ट के बाद उनका ये लुक फाइनल किया गया है.

राब्ता का पोस्टर रिलीज, प्यार में डूबे हैं सुशांत और कृति

निर्देशक दिनेश विजान की इस फिल्म के लिए राजकुमार ने बहुत मेहनत की है और निर्माता होमी अडजानिया की दोस्ती की खातिर राजकुमार ने ये लुक अपनाया. राजकुमार के इस लुक पर काफी मेहनत की गई है और LA से मेकअप आर्टिस्ट की एक टीम बुलाई गई जो कि राजकुमार को इस लुक में अच्छे से ढाल सके.

'राब्‍ता' के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत को लगी चोट

Advertisement

राजकुमार को इस लुक के साथ काम करने में काफी परेशानी हुई लेकिन अब वो खुश है और उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने फैंस को इस लुक की जानकारी दी.

बता दें कि बॉलीवुड में आजकल नई जोड़ियो का ट्रेंड चल रहा है और उन्हीं में से एक सुंशात और कृति की जोड़ी भी है. सुशांत और कृति पहली बार ऑन-स्क्रीन एक साख दिखाई देगें. फिल्म 'राबता' 9 जून को रिलीज होने वाली है.

लंदन में छुट्टियां मनाते दिखे सुशांत और कृति

Advertisement
Advertisement