scorecardresearch
 

कबीर खान ने शेयर की फिल्‍म 'फैंटम' की शूटिंग की एक्‍सक्‍लू‍सिव तस्वीरें

फिल्‍म 'एक था टाइगर', 'काबुल एक्‍सप्रेस' और 'न्‍यूयॉर्क' जैसी फिल्‍में बना चुके डायरेक्‍टर कबीर खान अपनी आने वाली फिल्‍म 'फैंटम' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन 'फैंटम' की शूटिंग की फैंटसी को वो शूटिंग की तस्‍वीरों के जरिए बयां कर रहे हैं.

Advertisement
X
Film Phantom
Film Phantom

फिल्‍म 'एक था टाइगर', 'काबुल एक्‍सप्रेस' और 'न्‍यूयॉर्क' जैसी फिल्‍में बना चुके डायरेक्‍टर कबीर खान अपनी आने वाली फिल्‍म 'फैंटम' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन 'फैंटम' की शूटिंग की फैंटसी को वो शूटिंग की तस्‍वीरों के जरिए बयां कर रहे हैं.

कबीर ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर और बाकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इस फिल्‍म की शूटिंग की कुछ तस्‍वीरों को शेयर किया था और हाल ही में कबीर ने शूटिंग की कुछ ताजा और एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरें शेयर की हैं. इसमें कटरीना सलवार सूट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा कबीर ने सैफ अली खान की भी एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है जिसमें सैफ पठानी कुर्ता पहने पोज दे रहे हैं.

Advertisement

इस फिल्म में लीड रोल प्‍ले कर रहे सैफ अली खान और कटरीना कैफ ने फिल्‍म में सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया है.

फिल्म 'फैंटम' मुंबई में हुए '26/11' हमलों पर आधारित है. इस फिल्‍म की शूटिंग लेबनान और श्रीनगर के अलावा मुंबई में की गई है.
'फैंटम' की शूटिंग की कुछ और तस्वीरें आईं सामने

Advertisement
Advertisement