फिल्म 'एक था टाइगर', 'काबुल एक्सप्रेस' और 'न्यूयॉर्क' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर खान अपनी आने वाली फिल्म 'फैंटम' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन 'फैंटम' की शूटिंग की फैंटसी को वो शूटिंग की तस्वीरों के जरिए बयां कर रहे हैं.
कबीर ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर और बाकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर
इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था और हाल ही में कबीर ने शूटिंग की कुछ ताजा और एक्सक्लूसिव तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कटरीना सलवार सूट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा कबीर ने सैफ अली खान की भी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सैफ पठानी कुर्ता पहने पोज दे रहे हैं.
इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे सैफ अली खान और कटरीना कैफ ने फिल्म में सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया है.
फिल्म 'फैंटम' मुंबई में हुए '26/11' हमलों पर आधारित है.
इस फिल्म की शूटिंग लेबनान और श्रीनगर के अलावा मुंबई में की गई है.
'फैंटम' की शूटिंग की कुछ और तस्वीरें आईं सामने