scorecardresearch
 

Exclusive: इटली की वो जगह जहां विराट-अनुष्का लेंगे फेरे, देखें पहली तस्वीर

विराट कोहली और अनुष्का की शादी अफवाह नहीं है. अब आजतक के हाथ वो विजुअल्स लगे हैं जो बता रहे हैं कि भारत से कई सौ मील दूर इटली में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. आजतक की टीम वेन्यू तक पहुंची. शहनाई की आवाज भी सुनी गई.

Advertisement
X
विराट और अनुष्का वेडि‍ंग वेन्यू
विराट और अनुष्का वेडि‍ंग वेन्यू

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का की शादी अफवाह नहीं है. अब आजतक के हाथ वो विजुअल्स लगे हैं जो बता रहे हैं कि भारत से कई सौ मील दूर इटली में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. आजतक की टीम वेन्यू तक पहुंची. शहनाई की आवाज भी सुनी गई.

इटली के इस वेन्यू की सबसे खास बात ये है कि इस जगह को हर साल स‍िर्फ गर्म‍ियों में खोला जाता है. लेकिन विराट और अनुष्का की शादी के लिए इसे खासतौर पर दिसंबर में खोला गया है. जानकारी के मुताबिक़ विराट-अनुष्का की शादी के लिए पंजाबी भांगड़ा ग्रुप्स भी पहुंचे हैं.

एंड होने वाली थी विराट-अनुष्का की लवस्टोरी, सलमान खान ने ऐसे बचाया

फोटो में दिख रही ये इटली की वो जगह जहां विराट-अनुष्का फेरे लेंगे.

इटली में अनडिस्क्लोज लोकेशन के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. जानकारी के मुताबिक़ शाम में पार्टी होगी. डे वेडिंग होगा. जिस लग्जीरियस रिसोर्ट-विला में इंतजाम हैं उसके चारों तरफ बहुत सिक्युरिटी है. इस जगह को सर्दियों में बंद ही रखा जाता है.

Advertisement

16Cr की कारों के मालिक हैं विराट-अनुष्का, जानें दोनों की प्रॉपर्टी

विराट की दुल्हन बनने जा रही हैं अनुष्का शर्मा? ये तस्वीरें हैं सबूत

26 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए न्यौते दिए जा रहे हैं. खबरों की मानें तो सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह को न्यौता भेजा जा चुका है. दरअसल श्रीलंका भारत के चल रहे सीरीज मैच के चलते विराट बाकी क्रिकेटर्स को न्योता नहीं दे पाए हैं. श्रीलंका में ही तय हुई थी शादी की तारीख, कोर्ट मैरिज भी करेंगे विराट-अनुष्का.

तो क्या अपनी शादी में ऐसी दिखेंगी अनुष्का शर्मा, देखें PHOTOS

गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट से अनुष्का की फैमिली इटली रवाना हुई है. अनुष्का फैमिली के साथ उनके पारिवारिक गुरु भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली नई दिल्ली से इटली के लिए रवाना हुए. उनके कोच ने भी छुट्टिया ली है. कहा जा रहा है कि वो भी विराट की शादी अटेंड करेंगे. जानकारी के मुताबिक़ फंक्शन बेहद निजी हैं. इसमें बाहरी गेस्ट को नहीं बुलाया गया है. शादी के बाद अनुष्का और विराट मुंबई में कोर्ट मैरिज भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement