scorecardresearch
 

तस्वीरों के जरिए हुस्न की नुमाइश

रॉक म्यूजिक की मशहूर सिंगर रिहाना की आवाज जितनी दिलकश है उनका हुस्न उससे कम कातिलाना नहीं है.

Advertisement
X

रॉक म्यूजिक की मशहूर सिंगर रिहाना की आवाज जितनी दिलकश है उनका हुस्न उससे कम कातिलाना नहीं है.

न्यूयॉर्क डेली ने बताया है कि रिहाना अपने चाहने वालों के लिए अपनी तस्वीरों का एक कलेक्शन जारी करने जा रही हैं. ‘अम्ब्रेला’ से मशहूर हुई इस सिंगर ने अपनी ‘फोटोबुक’ के लिए क्रिएटिव डायरेक्टर सिमोन हेनवुड के साथ जोड़ी भी बनायी है.

लेकिन रिहाना के चाहने वालों को उनकी ‘बेतकल्लुफ तस्वीरों’ के लिए 29 जून तक इंतजार करना पड़ेगा और हां , इसके लिए 38 डॉलर की रकम भी खर्च करनी होगी.

Advertisement
Advertisement