scorecardresearch
 

Box Office: 2 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग, TOH के निशाने पर सभी रिकॉर्ड

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के बारे में जानें सब कुछ. बन सकती है सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म.

Advertisement
X
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

Advertisement

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दिवाली पर बड़ा धमाका बनकर आई है. 5 साल में पहली बार है जब आमिर को दिवाली रिलीज मिली है. वे और यशराज बैनर इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. लंबी छुट्ट‍ियों के कारण इसकी कमाई भी बड़ी होने वाली है. अनुमान लगाया है कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है.

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नहाटा के अनुसार, ओपनिंग डे पर ठग्स के 50 करोड़ से ऊपर कलेक्शन करने की उम्मीद है. ऐसा लगता है कि  इसे आज तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलेगी. फर्स्ट डे कलेक्शन 52 या 55 करोड़ भी हो सकता है.

अमिताभ बच्चन नहीं, आमिर खान ने इस वजह से साइन की 'ठग्स'

मूवी को भारत में 5000 और विदेश में लगभग 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. बकौल नहाटा, एक तरह से अभी तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म कही जा सकती है. वीकेंड चार दिन का है, तो लगभग 200 करोड़ की कमाई हो सकती है. 180 से 200 करोड़ तक की कमाई भी हो सकती है. रिपोर्ट बहुत अच्छी रही तो 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार हो सकता है.

Advertisement

रिलीज से पहले ही बिके 2 लाख टिकट 

रिपोर्ट्स के मुताबिक ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 2 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग रिलीज से पहले ही हो गई थी. इस मामले में ठग्स ने इस साल रिलीज हुई टाइगर जिंदा है, संजू और अवेंजर्स इन्फिनिटी वार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मल्टीप्लेक्स में "संजू" और सिंगल स्क्रीन थियेटर में "रेस 3" साल की दो हाइएस्ट ग्रासर फ़िल्में हैं. मल्टीप्लेक्स में 400 से 1,500 रुपये तक जबकि सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में औसत 200 रुपये तक टिकटों के रेट रखे गए हैं.

अपने घर पर र‍िकॉर्ड किया अमिताभ ने ठग्स का ये गाना, सुनकर हुए भावुक

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बजट 240 करोड़ है. 220 करोड़ लागत और 20 करोड़ प्रमोशन का खर्च है. उस हिसाब से पहले वीकेंड में ही यह फिल्म रिकवर कर लेगी. 150 करोड़ तो पहले ही सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के जरिये आ चुके हैं. बचे 90 करोड़ के हिसाब से पहले ही वीकेंड में ब्रेक इवेन प्वांइट पर पहुंच जाएगी.  डिजिटल राइट्स 150 करोड़ में बिके हैं. पहले फिल्म सैटेलाइट पर आयेगी, उसके बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी.

क्या बनेगी सबसे बड़ी दिवाली रिलीज?

बता दें कि पिछले पांच सालों में क्रिश 3 दिवाली की सबसे बड़ी रिलीज है. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 240 करोड़ कमाए थे. अब इस बार रिलीज हो रही आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से दर्शकों को बड़ी उम्मीद है. देखना होगा कि क्या ये फिल्म कमाई के मामले में पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ पाती है.

Advertisement
Advertisement