रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अपनी आवाज के इशारों पर घर के कंटेस्टेंट को नचाने वाले बिग बॉस की अब तक आपने सिर्फ आवाज ही सुनी होगी. लेकिन क्या आप जानते इस दमदार आवाज के पीछे कौन है?
ऐसा ही सवाल 'बिग बॉस 8' के कंटेस्टेंट ने भी 'बिग बॉस' शो के आयोजकों से किया था कि वह घर के 'बिग बॉस' से मिलना चाहते हैं. लेकिन शो के नियमों के अनुसार उन्हें भी इसकी इजाजत नहीं दी गई. लेकिन हाल ही में 'बिग बॉस' की आवाज के पीछे जो चेहरा है उससे पर्दा उठ गया है. इस शो में 'बिग बॉस चाहते हैं...' जैसे डायलॉग बोलने वाले कोई और नहीं बल्कि जाने माने बेहतरीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट अतुल कपूर हैं. इस शो में अतुल एक सीक्रेट रूम में बैठकर 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट पर नजर रखते हैं. 'बिग बॉस' के कुछ कंटेस्टेंट के साथ उनकी यह तस्वीरें हाल ही में ट्विटर पर शेयर की गई हैं.