फेसबुक ने सोशल मीडिया क्वीन पूनम पांडे के फेसबुक एकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. जाहिर है कि यह खबर पूनम पांडे के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि पिज्जा खाने से लेकर बेडरूम में सोने तक के अपडेट्स पूनम फेसबुक के जरिए अपने फैन्स को देती रहती थीं.
उदास पूनम पांडे ने ट्वीट कर फेसबुक एकाउंट डिएक्टिवेट होने की जानकारी दी है. फेसबुक पर पूनम को 20 लाख से ज्यादा फैन्स फॉलो करते थे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा आधिकारिक फेसबुक पेज डिएक्टिवेट हो गया है, उसमें 21 लाख फैन्स थे, मेरे ट्विटर के दोस्त मुझे बताएं कि पेज मुझे कैसे दोबारा मिल सकता है?'
Really Sad that my Official @facebook Page got Deactivated! It had over 2.1Million fans ... Let me Know Tweethearts how can I get it back?
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) August 27, 2014
आपको बता दें कि फेसबुक तभी किसी का एकाउंट डिएक्टिवेट करता है जब कोई फर्जी नाम से अपना एकाउंट बनाता है या बहुत ज्यादा ग्रुप से जुड़ता है या बहुत ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है या मार्केटिंग के लिए पेज का इस्तेमाल करता है या फिर भड़काऊ कॉन्टेंट पोस्ट करता है. तो अब इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि पूनम पांडे का एकाउंट किस आधार पर फेसबुक ने डिएक्टिवेट किया होगा.
पूनम पांडे फेसबुक का इस्तेमाल अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रही थीं, भड़काऊ तस्वीरें और स्टेटस मैसेज पोस्ट कर रही थीं. देखा जाए तो पूनम पांडे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के चलते ही फेमस हुई हैं और अब सवाल यह है कि फेसबुक एकाउंट डिएक्टिवेट होने से पूनम पांडे का क्या होगा? और अगर ट्विटर ने भी पूनम पांडे के साथ ऐसा ही किया तो?