scorecardresearch
 

फेसबुक ने पूनम पांडे का अकाउंट डि‍एक्टिवेट किया, परेशान पूनम ने किया ट्वीट

फेसबुक ने सोशल म‍ीडिया क्‍वीन पूनम पांडे के फेसबुक एकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. जाहिर है कि यह खबर पूनम पांडे के लिए एक बड़ा झटका है, क्‍योंकि पिज्‍जा खाने से लेकर बेडरूम में सोने तक के अपडेट्स पूनम फेसबुक के जरिए अपने फैन्‍स को देती रहती थीं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया क्‍वीन पूनम पांडे
सोशल मीडिया क्‍वीन पूनम पांडे

फेसबुक ने सोशल म‍ीडिया क्‍वीन पूनम पांडे के फेसबुक एकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. जाहिर है कि यह खबर पूनम पांडे के लिए एक बड़ा झटका है, क्‍योंकि पिज्‍जा खाने से लेकर बेडरूम में सोने तक के अपडेट्स पूनम फेसबुक के जरिए अपने फैन्‍स को देती रहती थीं.

Advertisement

उदास पूनम पांडे ने ट्वीट कर फेसबुक एकाउंट डिएक्टिवेट होने की जानकारी दी है. फेसबुक पर पूनम को 20 लाख से ज्‍यादा फैन्‍स फॉलो करते थे. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा आधिकारिक फेसबुक पेज डिएक्टिवेट हो गया है, उसमें 21 लाख फैन्‍स थे, मेरे ट्विटर के दोस्‍त मुझे बताएं कि पेज मुझे कैसे दोबारा मिल सकता है?'

 

आपको बता दें कि फेसबुक तभी किसी का एकाउंट डिएक्टिवेट करता है जब कोई फर्जी नाम से अपना एकाउंट बनाता है या बहुत ज्‍यादा ग्रुप से जुड़ता है या बहुत ज्‍यादा फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजता है या मार्केटिंग के लिए पेज का इस्‍तेमाल करता है या फिर भड़काऊ कॉन्‍टेंट पोस्‍ट करता है. तो अब इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि पूनम पांडे का एकाउंट किस आधार पर फेसबुक ने डिएक्टिवेट किया होगा.

Advertisement

पूनम पांडे फेसबुक का इस्‍तेमाल अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रही थीं, भड़काऊ तस्‍वीरें और स्‍टेटस मैसेज पोस्‍ट कर रही थीं. देखा जाए तो पूनम पांडे सोशल नेटवर्किंग साइट्स के चलते ही फेमस हुई हैं और अब सवाल यह है कि फेसबुक एकाउंट डि‍एक्टिवेट होने से पूनम पांडे का क्‍या होगा? और अगर ट्विटर ने भी पूनम पांडे के साथ ऐसा ही किया तो?

Advertisement
Advertisement