scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नहीं, शकीरा ने नहीं गाया भूपेन हज़ारिका का ‘गंगा बहती हो क्यों’?

इंटरनेट यूजर्स ने ग्रैमी विजेता पॉप स्टार शकीरा और मशहूर गायक भूपेन हजारिका के बीच अनोखा कनेक्शन ढूंढ लिया है. एक गाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसकी गायिका शकीरा को बताया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पॉपस्टार शकीरा ने गाया भूपेन हज़ारिका का गाना “गंगा बहती हो क्यूं”
फेसबुक यूजर Bangkim Munu Rabha
सच्चाई
ये गाना शकीरा ने नहीं बांग्ला गायिका पूरबी मुखोपाध्याय ने गाया.

Advertisement

इंटरनेट यूजर्स ने ग्रैमी विजेता पॉप स्टार शकीरा और मशहूर गायक भूपेन हजारिका के बीच अनोखा कनेक्शन ढूंढ लिया है. एक गाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसकी गायिका शकीरा को बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि शकीरा ने पॉल रोबसन के ‘Ol’Man River’ और हज़ारिका के ‘गंगा बहती हो क्यूं’ को अपनी आवाज़ दी है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये दावा पूरी तरह झूठा है. ऑडियो में कोलंबियाई गायिका शकीरा की आवाज़ नहीं बल्कि मशहूर बांग्ला गायिका पूरबी मुखोपाध्याय ने इसे स्वर  दिए है.

10 मिनट का ये वीडियो यूट्यूब, फेसबुक और वॉट्सएप जैसे सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफार्म्स पर शेयर किया जा रहा है. फेसबुक यूजर Bangkim Munu Rabha समेत कुछ और लोगों ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज़ों पर शेयर किया. बिना समझे कि ये पोस्ट भ्रामक है. कुछ ने तो हिन्दी उच्चारण के लिए शकीरा की प्रशंसा तक कर डाली.

Advertisement

यहां देखें आर्काइव

वीडियो में शकीरा और हज़ारिका की स्टिल तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है और पृष्ठभूमि में गाना बज रहा है. इस स्टोरी को लिखे जाने तक यूट्यूब पर ही इस वीडियो को ढाई लाख लोग से ज्यादा देख चुके हैं.

वीडियो में शकीरा और हज़ारिका की स्टिल तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है और पृष्ठभूमि में गाना बज रहा है. इस स्टोरी को लिखे जाने तक यूट्यूब पर ही इस वीडियो को ढाई लाख लोग से ज्यादा देख चुके हैं. फेसबुक यूजर राहुल राहा ने पोस्ट में गलत दावे के लिए इसी वीडियो को लेकर माफी मांगी . साथ ही लिखा कि दोनों गाने- 'Ol’ Man River' और 'गंगा बहती हो क्यूं’ Ganga Behti Ho Kyun' वीडियो में शकीरा ने नहीं बल्कि बांग्ला गायिका पूरबी मुखोपाध्याय ने गाए हैं.

हमने कुछ न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट में पाया कि पश्चिम बंगाल से रबीन्द्र संगीत गायिका पूरबी मुखोपाध्याय का 2017 में निधन हुआ. उसी साल पूरबी ने The Times of India को दिए इंटरव्यू में गाने को लेकर झूठे दावे पर चिंता जताई थी. इंटरव्यू में पूरबी ने दावा किया था कि उन्होंने हज़ारिका के गाने ‘गंगा बहती हो क्यूं’ को 1999 में रिकॉर्ड किया था और उसे कई बार हज़ारिका के साथ गाया. भारत रत्न से सम्मानित हज़ारिका अमेरिकी कलाकार पॉल रोबसन के गाने 'Ol’ Man River' से प्रभावित थे.

Advertisement

उनके मेगा हिट 'Bistirno Parore' को पहले असमिया, फिर हिंदी (गंगा बहती हो क्यों?) और बांग्ला में भी गाया.

बेहद प्रसिद्ध हुए गाने ‘गंगा बहती हो क्यों?” के बोल हिन्दी साहित्य के बड़े नाम और मशहूर कवि पंडित नरेंद्र शर्मा ने लिखे थे. पंडित नरेंद्र शर्मा की पुण्यतिथि 12 फरवरी को है. ऐसा संभव है कि उनकी पुण्यतिथि को देखते हुए ये पुराना वायरल दावा एक बार फिर, खासतौर पर व्हाट्सएप पर सर्कुलेट किया जाने लगा.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement