समय और उम्र के साथ-साथ कई एक्ट्रेस का ग्लैमर जहां इंडस्ट्री से धूंधला पड़ना शुरू हो जाता हैं वहीं एक अदाकारा ऐसी भी हैं जिनके लिए लोगों की दीवानगी आज भी उतनी ही है जितनी की पहले थी. इस खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस की तारीफ है माधुरी दीक्षित. आज इस 'धक-धक गर्ल' का जन्मदिन है. इस डांसिंग क्वीन के जन्मदिन पर आइए जानते उनके बारे में कुछ खास बातें:
1. माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 में मुंबई के 'चित्पवन' परिवार में हुआ था.
2. माधुरी एक ट्रेंड 'कत्थक डांसर ' हैं. उन्होंने कभी भी एक्टिंग को अपना करियर बनाने की नहीं साची थी. उनका रुझान माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई में ज्यादा था और यही कारण है की उन्होंने मुंबई के विले पार्ले के कॉलेज से इसकी पढ़ाई भी की थी.
3. माधुरी ने 1986 में फिल्म 'अबोध' और 'स्वाति' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और अभी तक लगभग 66 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
4. माधुरी ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर फिल्म 'देवदास' और 'वजूद' में आवाज भी दी है.
5. मशहूर पेंटिंग आर्टिस्ट एम एफ हुसैन ने अपनी फिल्म 'गज गामिनी' को माधुरी दीक्षित को डेडिकेट कर दिया था. वह माधूरी की इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने माधूरी की फिल्म हम आपके हैं कौन 67 बार देखी. इसके अलावा माधुरी की फिल्म आजा नच ले के लिए उन्होंने पूरा सिनेमा हॉल बुक कराया.
6. 'दिल, बेटा, हम आपके हैं कौन, मृत्युदंड, लज्जा, दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में माधुरी के किरदार को काफी सराहना मिली.
7. माधुरी दीक्षित को 25 अगस्त 2001 को दिल्ली में 'नेशनल सिटीजन अवॉर्ड' से सम्मानित भी किया गया था.
8. साल 2011 की शुरुआत में माधुरी ने अनिल कपूर और सोनम कपूर के साथ हॉलीवुड फिल्म 'फ्रीकी फ्राइडे' की हिंदी रीमेक करने से मना कर दिया था. उसका कारण था कि माधुरी के फैंस को इस फिल्म का विषय पसंद नहीं था.
9. फिल्म 'बेटा' की पहली पसंद श्री देवी थी लेकिन किन्ही कारणों से 'सरस्वती' का रोल माधुरी दीक्षित के हाथ आया और रातों रात वो बन गईं 'धक-धक गर्ल'.
10. निर्माता निर्देशक इन्द्र कुमार की फिल्म 'इश्क' की पहली पसंद माधुरी दीक्षित ही थी क्योंकि दोनों ने साथ में 'राजा' जैसी हिट फिल्म दी थी लेकिन डेट की प्रॉब्लम से वो फिल्म बाद में जूही चावला को मिली.
11. फिल्म 'दामिनी' में मीनक्षी शेषाद्रि से पहले वो रोल माधुरी को ही मिलने वाला था लेकिन फिर से डेट्स की वजह से माधुरी वो फिल्म नहीं कर पाई.
12. वैसे तो 'परिंदा' में बेहतरीन अभिनय की वजह से निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा अपनी अगली फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' में भी माधुरी को लेना चाहते थे लेकिन पहले तो डेट्स की प्रॉब्लम थी तो माधुरी ने मना कर दिया लेकिन बाद में खुद माधुरी ने कहा कि वह यह फिल्म कर सकती हैं तो उस वक्त डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें फिल्म में लेने से मना कर दिया और फिर मनीषा कोइराला को लेकर यह फिल्म बनाई गई.
13. माधुरी ने डेट्स और डिप्रेस्सिंग स्टोरी की वजह से फिल्म 'खामोशी' नहीं की थी, जिसे बाद में मनीषा कोइराला ने किया.
14. संजय लीला भंसाली चाहते थे कि माधुरी उनकी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम करें लेकिन बात नहीं बन पाई.
15. माधुरी ने 1999 में यूएसए बेस्ड डॉक्टर श्री राम नेने से शादी की और अमेरीका चली गईं और 2006 में पूरे परिवार के साथ वापिस भारत लौट आईं. भारत वापिस लौटते ही माधुरी ने फिल्म 'आजा नचले' से कम बैक किया.
16. कत्थक मास्टर 'बिरजू महराज' जी ने खास तौर से माधुरी के लिए फिल्म देवदास का 'काहे छेड़े' गीत कोरियोग्राफ किया था और उस गीत में माधुरी ने लगभग 30 किलो की ड्रेस पहना था.