scorecardresearch
 

ऑल इज नॉट वेल फॉर आसिन, नकली है उनका ट्विटर अकाउंट

अगर आप बॉलीवुड स्टार्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, तो बेहद दुख की बात है कि 'गजनी' फेम आसिन का पता यहां नहीं मिलेगा.

Advertisement
X
आसिन फिलहाल शिमला में फिल्म 'ऑल इज वेल' की शूटिंग कर रही हैं.
आसिन फिलहाल शिमला में फिल्म 'ऑल इज वेल' की शूटिंग कर रही हैं.

अगर आप बॉलीवुड स्टार्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, तो बेहद दुख की बात है कि 'गजनी' फेम आसिन का पता यहां नहीं मिलेगा. और अगर हमारे इस दावे को पढ़कर आपको हंसी आ रही हो, तो दोबारा अपना ट्विटर अकाउंट लॉग इन कीजिए. आपको आसिन नामक ट्विटर अकाउंट अब नजर भी नहीं आएगा.

Advertisement

दरअसल कुछ दिनों पहले किसी शख्स ने आसिन के नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया. फिर अकाउंट के जरिए अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और कई दोस्तों से चैटिंग शुरू कर दी. आसिन को इस बात की जानकारी तब मिली जब उनका इंटरव्यू लेने गई एक जर्नलिस्ट ने बताया कि उसने रिसर्च के लिए आसिन का अकाउंट फॉलो किया है. इसके बाद अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख को भी जब शक हुआ तो उन्होंने कनफर्मेशन के लिए आसिन को फोन किया. आसिन ने उन्हे बताया कि वह अकाउंट उनका नहीं है. वह ट्विटर पर भी नहीं हैं.

असिन ने सफाई दी है, 'मैं किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर नहीं हूं और जब भी मैं किसी सोशल साइट पर आने का फैसला करूंगी तो उसकी औपचारिक घोषणा करूंगी. इस बीच मैं अपने फैन्स से अनुरोध करूंगी कि वे इस तरह के फेक एकाउंड्स को बिल्कुल भी एनकरेज न करें'.

Advertisement

रितेश देशमुख ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है-

 

रितेश के इस ट्वीट के बाद उस शख्स ने भी वह अकाउंट रिमूव कर लिया. कहते हैं, जो होता है अच्छे के लिए होता. आसिन के लिए अच्छा यह हुआ है कि उन्हें पता चल गया है कि सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. तो आसिन जी, ब्लॉगिंग के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग पर भी शुरू कर ही दीजिए.

Advertisement
Advertisement