scorecardresearch
 

अब करन सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा के इश्क के चर्चे

जॉन अब्राहम के साथ सालों चली रिलेशनशिप टूटने के बाद हरमन बावेजा का हाथ थामने वाली बिपाशा बसु इन दिनों करन सिंह ग्रोवर के साथ इश्क फरमा रही हैं. इन दोनों को हाल ही में जूहू में साथ देखा गया.

Advertisement
X
Karan Singh Grover and Bipasha Basu
Karan Singh Grover and Bipasha Basu

जॉन अब्राहम के साथ सालों चली रिलेशनशिप टूटने के बाद हरमन बावेजा का हाथ थामने वाली बिपाशा बसु इन दिनों करन सिंह ग्रोवर के साथ इश्क फरमा रही हैं. इन दोनों को हाल ही में जूहू में साथ देखा गया.

Advertisement

बिपाशा और करन भूषण पटेल के निर्देशन में बन रही 'अलोन' में साथ काम कर रहे हैं. ये दोनों दोस्ती की बात तो मान चुके हैं, लेकिन इनके बारे में बी टाउन में कई और भी कहानियां चल रही हैं.

करन ग्रोवर जाने-माने टीवी स्टार हैं और 2012 में ही उनका जेनिफर विंगेट से तलाक हुआ था. जेनिफर की यह पहली शादी थी और करन की दूसरी. उन्होंने जेनिफर से पहले श्रद्धा निगम के साथ शादी की थी, जो कि सिर्फ 10 महीने चली.

Advertisement
Advertisement