जॉन अब्राहम के साथ सालों चली रिलेशनशिप टूटने के बाद हरमन बावेजा का हाथ थामने वाली बिपाशा बसु इन दिनों करन सिंह ग्रोवर के साथ इश्क फरमा रही हैं. इन दोनों को हाल ही में जूहू में साथ देखा गया.
बिपाशा और करन भूषण पटेल के निर्देशन में बन रही 'अलोन' में साथ काम कर रहे हैं. ये दोनों दोस्ती की बात तो मान चुके हैं, लेकिन इनके बारे में बी टाउन में कई और भी कहानियां चल रही हैं.
करन ग्रोवर जाने-माने टीवी स्टार हैं और 2012 में ही उनका जेनिफर विंगेट से तलाक हुआ था. जेनिफर की यह पहली शादी थी और करन की दूसरी. उन्होंने जेनिफर से पहले श्रद्धा निगम के साथ शादी की थी, जो कि सिर्फ 10 महीने चली.