सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की है. फोटो में शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, तैमूर अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं. वहीं तैमूर अली खान "नो फोटो मूड" में नजर आए. फोटो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा- "एक पेड़ की शाखाओं की तरह." पटौदी फैमिली की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हाल ही में सोहा और इब्राहिम को सैफ-करीना के घर बाहर स्पॉट किया गया था. दोनों तस्वीरें इंटरनेट पर खूब शेयर की गई थीं. बता दें कि सारा और इब्राहिम अमृता सिंह और सैफ अली खान के बच्चे हैं. दोनों अपनी मां अमृता के साथ ही रहते हैं. लेकिन दोनों करीना और सैफ से भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
एक इंटरव्यू में सारा ने बताया था कि वो करीना की बहुत बड़ी फैन हैं. वहीं करीना ने करण जौहर के चैट शो पर सारा को क्लासी बताया था. इससे पहले करीना ने ये भी कहा था कि सारा ब्यूटी और ब्रेन का रेयर कॉम्बिनेशन हैं.
View this post on Instagram
Like the branches of a tree ❤️ #family #familygoals #missingafew @saraalikhan95
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इन दिनों लव आजकल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं करीना अक्षय कुमार संग फिल्म गुड न्यज में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा करीना इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी नजर आएंगी.
वहीं सैफ अली खान फिल्म लाल कप्तान में दिखेंगे. फिल्म का फर्स्ट पोस्ट रिलीज किया जा चुका है. इसके अलावा वो नेट फ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में नजर आएंगे. वहीं सोहा अली खान ने इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है.