कपिल शर्मा पिछले एक साल से विवाद में बने हुए हैं. उनका शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शनिवार को टेलिकास्ट नहीं हुआ. उन्होंने इस एपिसोड की शूटिंग ही नहीं की. शो के प्रोड्यूसर इस मामले पर कपिल संग मीटिंग भी करने वाले हैं. इसे देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर चिंता जता रहे हैं कि कहीं ये शो भी बंद न हो जाए.
पिछले साल मार्च से शुरू हुआ विवाद:
पिछले साल मार्च में कपिल ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर संग लड़ाई की थी. इसके बाद सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ दिया था. सुनील के साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर ने भी शो को अलविदा कह दिया था. हालांकि इसके बाद भी कपिल ने अपना शो जारी रखा था, लेकिन फिर उन्होंने सेलेब्स के साथ शूटिंग कैंसिल करना शुरू कर दिया था. कई सेलेब्स उनके सेट पर घंटों इंतजार करते रह जाते थे, लेकिन कपिल शूटिंग के लिए आते ही नहीं थे.
लगातार कैंसिल करते थे शूट:
उस समय कपिल के डिप्रेशन में होने की खबरें आती थी. हालांकि सिर्फ बीमारी ही नहीं इन सबके पीछे एक और कारण था. दरअसल, कपिल उन दिनों अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग में बिजी थे. खबरें आती थीं कि कपिल अपने शो की शूटिंग कैंसिल कर फिल्म की शूटिंग करते थे. कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती थीं कि कपिल इतनी शराब पी लेते हैं कि शूटिंग के लिए समय पर उठ ही नहीं पाते थे. इन सब बातों को सुन लोग कहने लगे थे कि कपिल स्टारडम संभाल नहीं पा रहे.
विवाद बढ़ता देख चैनल ने ये शो बंद करने का फैसला लिया था. चैनल चाहता था कि कपिल स्वस्थ होकर लौटें.
फिरंगी भी फ्लॉप:
यह शो तो बंद हो गया, लेकिन इसके साथ ही 'फिरंगी' भी फ्लॉप हो गई. फिल्म फ्लॉप होने के बाद कपिल ने टीवी पर फिर से लौटने की सोची. उन्होंने 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शुरू करने का सोचा. फैंस को कपिल से आशा थी कि कपिल इस बार सब अच्छे से करेंगे और फिर से सबको पहले की तरह हंसाएंगे, लेकिन शो शुरू होने से पहले ही सुनील संग उनका फिर से पंगा हो गया.
ट्विटर पर सुनील से भिड़े कपिल:
दरअसल, सुनील से उनके एक फैन ने कहा था कि आप भी शो (फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा) में आ जाइए. इसका जवाब देते हुए सुनील ने कहा था- मुझे इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आया. मेरा फोन नम्बर भी वही है.
सुनील के ट्वीट के बाद ट्विटर पर ही उनमें और कपिल में जंग छिड़ गई थी. सुनील के ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल ने ट्वीट किया था- पाजी मैंने आपके 100 बार से ज्यादा कॉल किया था. दो बार आपके घर भी आया था. हर बार आप किसी शो की खातिर बाहर थे. प्लीज अफवाह मत फैलाइए कि मैंने आपको कॉल नहीं किया था.
कपिल ने कहा कि तकलीफ होती है जब आप किसी के प्रति अपना प्यार दिखाओ और वो लगातार नजरंदाज करे. साथ ही आपके नाम पर अपना फेम कमाना चाहे. उन्हें बोलना था तो एक साल बाद क्यों बात कर रहे हैं.
नए शो में भी कैंसिल किया शूट:
ट्वीट कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने के बाद कपिल का शो शुरू हुआ, जिसे अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही थी. इस शो के साथ भी कपिल ने वही किया जो वो द कपिल शर्मा शो के साथ करते थे. उन्होंने टाइगर श्रॉफ और रानी मुखर्जी के साथ शूटिंग कैंसिल कर दी. शूटिंग कैंसिल करने पर चैनल ने उन्हें अच्छे से काम करने की हिदायत दी थी और कहा था कि काम नहीं करना तो कॉन्ट्रैक्ट खत्म करो.
फोन कर एडिटर को दी गालियां:
इतना काफी नहीं था कि कपिल ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर को फोन कर के गालियां दी और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस पर पैसे देकर खबर छपवाने का आरोप लगाया. उन्होंने एडिटर, प्रीति और उनकी बहन नीति के खिलाफ FIR भी दर्ज करवा दी.
प्रीति का साफ कहना है कि कपिल डिप्रेशन में हैं और उनके करीबी लोग ही उनको नुकसान पहुंचा रहे हैं.
कपिल इन सब में इतने बिजी हैं कि उन्होंने 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के एपिसोड की शूटिंग ही नहीं की. खबरों की मानें तो रानी मुखर्जी संग शूट कैंसिल करने के बाद कपिल, चैनल के साथ संपर्क में ही नहीं हैं.
फ्लॉप, विवादित और अनप्रोफेशनल सेलेब हो गए हैं कपिल:
पहली बॉलीवुड फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' और दो कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के हिट होने के बाद एक साल के अंदर ही कपिल अब फ्लॉप, विवादित और अनप्रोफेशनल सेलेब माने जाने लगे हैं.
एक शख्स के साथ अगर इतने विवाद जुड़े रहेंगे तो न कोई फिल्ममेकर उनके साथ फिल्म करना चाहेगा और न कोई चैनल उन्हें कोई शो ऑफर करेगा. अगर 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' बंद हो जाएगा तो कपिल को अपनी पहचान फिर से साबित करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.