निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ के साथ प्रदर्शित हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते दिलवाले को मिली बढ़त पर भंसाली ने कहा कि शाहरुख एक बड़े अभिनेता हैं और उन्हें निश्चित रूप से अच्छी शुरुआत मिलेगी.
भंसाली ने आगे बताया कि शाहरुख खान बड़े अभिनेता हैं. उनके जैसे बड़े अभिनेता की फिल्म अगर किसी भी दिन आएगी तो उसे अच्छी शुरुआत मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम लोग बाजीराव मस्तानी बनाकर खुश हैं. यह एक जादू था. फिल्म को हमेशा भगवान का कुछ आशीर्वाद मिलता रहा ऐसे में मुझे मालूम था कि इसकी शुरुआत थोड़ी धीमी होगी लेकिन हम लोग अंत में इसे हासिल कर लेंगे.
खबरों के मुताबिक, ‘दिलवाले’ ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये , दूसरे दिन 20.09 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 24 करोड़ रुपये और सोमवार को 10.09 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख की फिल्म ने पहले चार दिन में 75.18 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरी तरफ ‘बाजीराव मस्तानी’ ने पहले दिन 12.80 करोड़ रुपये, दूसरे दिन इसमें उछाल आया और यह 15.52 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 18.45 करोड़ रुपये और सोमवार को 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
इन दिनों में भंसाली की फिल्म ने 57.02 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘ब्लैक’ के निर्देशक इस बात से खुश हैं कि लोगों की आपसी चर्चा के कारण ‘बाजीराव मस्तानी’ को बॉक्स ऑफिस पर गति पकड़ने में मदद मिली.