बॉलीवुड में अगर रिश्तों की बात करें तो अकसर ये देखने में आता है की अभिनेत्रियां किसी तलाकशुदा व्यक्ति से शादी कर लेती हैं. बॉलीवुड में ऐसे कपल बहुत देखे जाते हैं. लेकिन अगर हम बात करें बॉलीवुड अभिनेताओं की तो इंडस्ट्री में ऐसे अभिनेता कम ही हैं जिन्होंने किसी तलाकशुदा महिला से शादी की हो. ये कुछ प्रसिद्ध नाम हैं जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से शादी की, आइए जानते हैं कौन-कौन से अभिनेता हैं इस लिस्ट में
6 ऐसे बॉलीवुड अभिनेता जिन्होने की तलाकशुदा महिलाओं से शादी:
संजय दत्त-मान्यता
संजय दत्त ने मान्यता से शादी की. मान्यता ने पहले मिराज-उर-रहमान शेख से शादी की थी. मान्यता के संजय दत्त से शादी करने पर मिराज ने ये आरोप लगाया था की मान्यता ने उससे तलाक नहीं लिया है और उसकी दूसरी शादी अवैध है. लेकिन कोर्ट ने संजय दत्त और मान्यता की शादी को वैध बताया और मिराज की अपील खारिज कर दी.
मिथुन चक्रवर्ती-योगीता बाली
बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगीता बाली से शादी की थी. योगीता बाली और किशोर कुमार ने साल 1976 में शादी कर ली थी है और दो साल बाद ही वो अलग हो गए. किशोर कुमार से तलाक के बाद योगीता ने साल 1989 में मिथुन से शादी कर ली.
अनुपम खेर-किरण खेर
अनुपम खेर और किरण खेर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. किरण खेर ने पहले मुंबई के एक व्यापारी गौतम बेरी से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी एक साल बाद ही साल 1985 में किरण का तलाक हो गया. थिएटर के दिनों से ही अनुपम खेर और किरण अच्छे दोस्त थे. अनुपम ने किरण से शादी की और अनुपम ने उनके बेटे सिकंदर को भी अपनाया.
गुलजार-राखी
राखी ने पहले एक बंगाली फिल्म निर्देशक अजय बिस्वास से शादी की थी. फिर राखी ने दूसरी शादी गुलजार से की. हालांकि, गुलजार और राखी शादी के एक साल बाद ही अलग हो गए. मेघना गुलजार राखी और गुलजार की बेटी हैं.
समीर सोनी-नीलम
समीर सोनी ने मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी छह महीने तक ही चल पाई. राजलक्ष्मी से तलाक के कई साल बाद समीर ने नीलम कोठारी से शादी कर ली. समीर और नीलम ने शादी के दो साल बाद एक लड़की को गोद लिया है और उसका नाम अहाना है.