बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गीता कपूर को अपनी कार से एक बाइक सवार को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कार से एक बाइक सवार आदमी को टक्कर मार दी जिसके चलते उस शख्स को गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना गुरुवार सुबह 5 बजे मुंबई के ओशीवरा इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि गीता ने अचानक अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया और तभी यह दुर्घटना घटी. इस घटना के बाद गीता कपूर को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
घायल बाइक सवार को 'कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल' में भर्ती कराया गया है. मुंबई
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'जिस कार से दुर्घटना हुई वह कार गीता कपूर की ही है और इस हादसे के वक्त वह खुद ही
कार चला रही थीं. फिलहाल पुलिस गीता से पूछताछ कर रही है.
इसके अलावा पुलिस यह जानने में भी जुटी है कि कहीं घटना के वक्त गीता नशे में तो नहीं थी.