मशहूर कॉमेडियन और एक्टर केन डॉड का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने के 2 दिन बाद उनका निधन हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन के निधन पर उनके प्रचारक रॉबर्ट होम्स ने कहा, सर केन ने 9 मार्च को ऐनी जोन्स (76) से उनके घर पर शादी की थी. इस घर में वे आजीवन रहे थे वहीं पर 11 मार्च को उनका निधन हो गया.
3 कलाकार ठुकरा चुके हैं ऑस्कर अवॉर्ड, वो बातें जो नहीं जानते होंगे आप
कॉमेडियन अपने स्टैंडअप शोज के लिए मशहूर थे. कुछ समय पहले लिवरपूल के हार्ट एंड चेस्ट हॉस्पिटल में उनका 6 हफ्तों तक इलाज चला था. चेस्ट इंफेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था.
Oscars 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बेस्ट फिल्म, देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
इससे पहले मीडिया में खबर थी कि मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन ने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण आगामी शोज रद्द कर दिए. एक्टर और कॉमेडियन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर छाई है.
RIP Sir Ken.........Here's another song from the https://t.co/6iZqskjPmY jukebox song to celebrate the life of Ken Dodd #KenDodd........It's not as well known as #Tears & #Happiness but poor production values aside, it's very poignant. RIP Doddy #RIPDoddy https://t.co/yDZXmE76l0
— Vinyl Lionel (@My1stRecord) March 12, 2018
Ok folks. Start the week with a smile from #British & #Liverpool #legend #KenDodd https://t.co/1W3ZvUslnq #RIP #KnottyAsh pic.twitter.com/nf15p4zm48
— PlaneSWING Golf (@PlaneSwingGolf) March 12, 2018
RIP #KenDodd. His silly humour isn’t everyone’s cup of tea, but he was a total original who lived and breathed comedy and laughter. Respect. https://t.co/d2PNMtORxY
— Pat Condell (@patcondell) March 12, 2018