बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है. नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद जजीरा में हुआ था. बॉलीवुड के इस बेहतरीन कलाकार के बारे आइए जानतें हैं कुछ खास बातें और उनके मशहूर डायलॉग्स:
1. नाना पाटेकर की एक्टिंग के टैलेंट को बहुत पहले एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने देखकर उन्हें कहा कि उन्हें फिल्मों में आना चाहिए.
2. फिल्म 'प्रहार' में कमांडो के किरदार के लिए खास तौर पर नाना पाटेकर ने पुणे जाकर ट्रेनिंग ली थी. यह फिल्म नाना पाटेकर की डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी.
3. फिल्म 'परिंदा' में पहले नसीरुद्दीन शाह को साइन किया जाना था. लेकिन किसी कारण यह मौका उनके हाथ से निकल गया, जिसके चलते फिर नाना पाटेकर को मौका मिला और इस फिल्म में नाना पाटेकर की बेहतरीन आदाकारी देखने को मिली.
4. नाना पाटेकर पहले ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने शाहरुख, सलमान, आमिर और अमिताभ से पहले, अपना मेहनताना 1 करोड़ रुपये मांगा था. यह फीस उन्होंने फिल्म 'क्रांतिवीर' के लिए मांगी थी.
5. पार्थो घोष की फिल्म 'युगपुरुष' के लिए पहले नाना पाटेकर और श्रीदेवी का नाम लिया गया था, लेकिन जब श्रीदेवी ने वो रोल नहीं किया, तो मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर के साथ फिल्म की.
6. नाना पाटेकर ने सिर्फ एक्टिंग और डायरेक्शन में ही नहीं, बल्िक गायकी में भी अपना कमाल दिखाया. नाना पाटेकर ने फिल्म 'यशवंत', 'वजूद' और 'आंच' में प्लेबैक सिंगिंग में हाथ आजमाया.
वीडियो में देखें नाना पाटेकर की फिल्मों के चंद मशहूर डायलॉग्स:
1.फिल्म: 'क्रांतिवीर'
फिल्म: 'वजूद'
फिल्म: 'यशवंत'
फिल्म: 'वेलकम बैक'
फिल्म: 'परिंदा'
फिल्म: 'तिरंगा'